HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ED ने शिवसेना नेता संजय राउत को हिरासत में लिया, गिरफ्तारी की संभावना बढ़ी

ED ने शिवसेना नेता संजय राउत को हिरासत में लिया, गिरफ्तारी की संभावना बढ़ी

शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को गोरेगांव के पत्रा चॉल मामले में  ED की टीम ने रविवार को हिरासत में ले लिया है। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को गोरेगांव के पत्रा चॉल मामले में  ED की टीम ने रविवार को हिरासत में ले लिया है। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है।

पढ़ें :- एक नया मुस्लिम देश बनाने की तैयारी; जहां महिलाओं को होगी पूरी छूट, शराब पर नहीं होगी पाबंदी

शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र और शिवसेना के लिए लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत…मैं शिवसेना नहीं छोडूंगा। मैं मर भी जाऊं, मैं आत्मसमर्पण नहीं करूंगा। मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि गोरेगांव के पत्रा चॉल मामले में शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut)  के घर ED की टीम पहुंची है। बता दें कि पिछले समन पर राउत दिल्ली में होने के चलते पेश नहीं हो पाए थे। 1 जुलाई को ईडी ने संजय राउत (Sanjay Raut)  से करीब 11 घंटे पूछताछ की थी।

सूत्रों ने बताया कि ईडी (ED) शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut)  से 5 घंटे से पूछताछ कर रही है। इस दौरान संजय राउत (Sanjay Raut)   के घर की तलाशी भी ली जा रही है। घर की तलाशी के दौरान ईडी (ED)  को कुछ डॉक्यूमेंट्स भी मिले हैं।

संजय राउत (Sanjay Raut)   के एक और ठिकाने पर ईडी की रेड पड़ी है। ED की एक टीम सुबह राउत के घर रेड के साथ ही दादर के कोर्ट गार्डन इमारत भी पहुंची थी। इस इमारत की 25 वीं मंजिल पर ईडी छापेमारी कर रही है। ED के कई अधिकारी फ्लैट में मौजूद हैं और इमारत के नीचे केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के लोग तैनात किए गए हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut)   के घर पर ED के अधिकारियों ने  CRPF की एक और टीम बुलाई है।

पढ़ें :- Healthy Breakfast: बच्चों को ब्रेकफास्ट में दें प्रोटीन और आयरन रिच पालक और मूंग की दाल का टेस्टी चीला, ये है बनाने का तरीका
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...