दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) के करीबी के यहां प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। छापेमारी के दौरान ईडी को उनके घर से कैश और सोना मिला है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद अब सत्येंद्र जैन ( Satyendar Jain) के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू हो गया है।
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) के करीबी के यहां प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। छापेमारी के दौरान ईडी को उनके घर से कैश और सोना मिला है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद अब सत्येंद्र जैन ( Satyendar Jain) के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू हो गया है।
बता दें कि, इन दिनों सत्येंद्र जैन ( Satyendar Jain) ईडी की हिरासत में हैं। बताया जा रहा है कि ईडी को सत्तेंद्र जैन ( Satyendar Jain) के एक बेहद करीबी के घर से 2.82 करोड़ रुपये कैश मिले हैं। इसके साथ ही सोना भी बरामद हुआ है, जिसमें 133 सोने के सिक्के शामिल हैं।
दरअसल, ये कार्रवाई तब की गई जब मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्तेंद्र जैन ( Satyendar Jain) को ईडी ने पहले गिरफ्तार किया था। इससे पहले भी ईडी ने अप्रैल में सत्तेंद्र जैन के परिवार और उनके स्वामित्व एवं नियंत्रण वाली कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क की थी।