इस मौके पर ईदी और गिफ्ट दिया जाता है। आप भी बहुत कसमकस में होंगे कि अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को क्या गिफ्ट दिया जाए। ऐसे में जान लिजिए हम आपकी इस मुश्किल को आसान कर देते हैं....
Eid Gift: रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस पवित्र महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह की इबादत करते और रोजा रखते हैं। एक माह के बाद रमजान के अंत में ईद का पावन मौका आता है, जिसका सभी को बेसब्री से इंजतार है। इस मौके पर ईदी और गिफ्ट दिया जाता है। आप भी बहुत कसमकस में होंगे कि अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को क्या गिफ्ट दिया जाए। ऐसे में जान लिजिए हम आपकी इस मुश्किल को आसान कर देते हैं….
नकाब पिन या हिजाब पिन
आजकल मार्केट में बहुत ही खूबसूरत नाकाब पिन उपलब्ध है। बहुत ही कम दामों में मिलती है। कई डिजाईन, रंगबिरंगी और एक से एक नाकाब पिन मार्केट में है जो आप .किसी भी महिला को तोहफे में दे सकते है।
ज्वैलरी
रंग बिरंगी चूड़ियां, ब्रेसलेट, ईयररिंग, नोज पिन या किसी भी प्रकार की अन्य ज्वैलरी भी आप किसी भी महिला को गिफ्ट के तौर पर दे सकते है।
ईत्र या परफ्यूंम
खूशबू या सुगंध किसे नही प्यारी होती। ईत्र और परफ्यूम ऐसी चीज है कि हर कोई इसे रोजाना इस्तेमाल करता है। इसलिए आप अपने दोस्तों और करीबियों को तोहफे में ईत्र या परफ्यूम भी दे सकते है।
असॉर्टेड बास्केट
किसी भी बेकरी या दुकान पर छोटी बड़ी बॉस्केट में सजी हुई असॉर्टेड बास्केट भी मिलती है। जिसमें चॉकलेट, ईत्र परफ्यूम, खाने पीने से लेकर कई चीजे सजी हुई होती है जिन्हे देखकर आप आकर्षित हुए बिना नहीं रह सकते।
इसके अलावा नाम वाले कुशन, फोटोफ्रेम , कपड़े व अन्य चीजे को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को गिफ्ट में देकर आप उनके दिल में जगह बना सकते है।