एक्ट्रेस इलाक्षी गुप्ता बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन डांस मूव्स, फैशनेबल ओउत्फिट्स और अभिनय कौशल के लिए जानी जाती है। हाल ही में, अभिनेत्री ने अपना नया मराठी पार्टी सांग 'नखरा' रिलीज किया।
Bollywood news: एक्ट्रेस इलाक्षी गुप्ता (Elakshi Gupta) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन डांस मूव्स, फैशनेबल ओउत्फिट्स और अभिनय कौशल के लिए जानी जाती है। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपना नया मराठी पार्टी सांग ‘नखरा’ (Nakhra) रिलीज किया। यह गाना ‘पी बी ए म्यूजिक’ के बैनर के तले उनके यूट्यूब चैनल (Youtube channel) पर लांच किया गया था।
वैभव लोंढे (vaibhav londe) जो की मराठी म्यूजिक इंडस्ट्री के पहले रैपर है, उन्होंने ‘नखरा’ (Nakhra) गाने को गाया, डायरेक्ट और कमपोज किया था। इलाक्षी गुप्ता (Elakshi Gupta) ने अपने अनुभव को साझा किया, ‘नखरा’ गाने में वैभव लोंढे (vaibhav londe) और ‘पी बी ए म्यूजिक’ के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर तेजस भालेराव (Tejas Bhalerao) के साथ काम कर के।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
‘तानाजी ‘ फिल्म की मशहूर अभिनेत्री इलाक्षी गुप्ता ने बहुत प्रभावशाली डायरेक्टर-प्रोड्यूसर तेजस भालेराव के साथ काम करते हुए अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा, “तेजस भालेराव सर वाकई में एक अमेजिंग इंसान ही नहीं बल्कि बोहोत फ्रेंडली स्वभाव के भी है। वे सरे कामो को बड़ी कुशलता से मैनेज करने के साथ साथ हमारे लिए रोज़ टेस्टी मेनू भी अर्रेंज करते थे ‘नखरा’ गाने के सेट पर”।
View this post on Instagram
वैभव लोंढे ने ‘नखरा’ गाने को गाया, डायरेक्ट और कमपोज किआ था। उनके साथ इलाक्षी गुप्ता ने अपना वर्क एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, “वैभव लोंढे और उनकी स्टाइलिस्ट रश्मि बोहोत प्यारे है और उन्होंने मेरा खूब ध्यान रखा था। जनवरी में ‘पी बी ए फिल्म सिटी’ पर हमने पुरे गाने की शूटिंग दो रात में ख़तम कर दी थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Rakul Preet Singh hot pic: 'Blush Pink' Outfit में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट तस्वीरें
View this post on Instagram
‘नखरा’ गाने के म्यूजिक के कारण हम इस गाने को इतनी खूबसूरती से शूट कर पाए। वैभव लोंढे बेहद प्यारे और मेहनती इंसान है”। वर्क फ्रंट पर, अभिनेत्री इलाक्षी गुप्ता अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म “लव यू शंकर” में दिखाई देंगी और साथ में वह मराठी फिल्म इंडस्ट्री ‘भ्रम’ में भी डेब्यू करने वाली है। उनके पास आने वाले और भी प्रोजेक्टस हैं जिनकी घोषणा वह जल्द ही करेंगी।
View this post on Instagram