7 अगस्त सोमवार की रात दस बजे से 10 अगस्त की शाम 6 बजे तक कोई बिल जमा नहीं किया जाएगा। इस दौरान विशेषज्ञों की एक टीम बिलिंग केंद्रों के सॉफ्टवेयर सिस्टम को दुरुस्त करने का काम करेगी।
Electricity Bill: अगर अब तक आपने अपना बिजली का बिल जमा नहीं किया है आज या कल में ही बिजली का बिल जमा करने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन और ठहर जाएं। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने ऐलान किया है कि लेसा सिस क्षेत्र में 07 अगस्त रात दस बजे से 10 अगस्त शाम छह बजे तक मीटर रीडिंग व बिजली बिल जमा नहीं होगा। पावर कॉरपोरेशन अधिकारियों के अनुसार सर्वर को अपग्रेड किया जाएगा।
7 अगस्त सोमवार की रात दस बजे से 10 अगस्त की शाम 6 बजे तक कोई बिल जमा (Electricity Bill) नहीं किया जाएगा। इस दौरान विशेषज्ञों की एक टीम बिलिंग केंद्रों के सॉफ्टवेयर सिस्टम को दुरुस्त करने का काम करेगी।
हालंकि उपभोक्ताओं को अश्वासान दिया गया है कि इस अवधि के दौरान उनका बिजली का कनेक्शन (electrical connection) नहीं काटा जाएगा। ना ही किसी प्रकार का जुर्माना देना होगा। इस अवधि में कनेक्शन काटने पर संबंधित कार्यपालक अभियंता एंव उपमंडल अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
मंगलवार को गोमतीनगर में बिजली सप्लाई गुल रहेगी। अधिशासी अभियंता सुबोध झा ने बताया कि ग्वारी उपकेंद्र में मरम्मत कार्य किया जाएगा। इससे सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक विरामखंड 1,2,3,4 प्रभावित रहेगा। दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक विकासखंड 1,2,3,4 व पांच प्रभावित रहेगा।