केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) बिजली दरों (electricity rates) को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी में है। जिसके तहत बिजली की दरों में बदलाव करते हुए नए नियम बनाए जाएंगे। इस मामले में विद्युत मंत्रालय (Ministry of Power) की ओर से शुक्रवार को कहा गया है कि
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) बिजली दरों (electricity rates) को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी में है। जिसके तहत बिजली की दरों में बदलाव करते हुए नए नियम बनाए जाएंगे। इस मामले में विद्युत मंत्रालय (Ministry of Power) की ओर से शुक्रवार को कहा गया है कि आने वाले समय में भारत में नए विद्युत नियमों (New Electrical Rules) के तहत दिन के दौरान बिजली दरों में 20% तक की कटौती और रात के व्यस्त घंटों के दौरान 20% तक बढ़ोतरी की अनुमति दी जाएगी।
केंद्रीय विद्युत मंत्री आर के सिंह (Union Power Minister RK Singh) ने कहा कि इस फैसले का उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable energy) के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। चूंकि सौर ऊर्जा (Solar energy) सस्ती है, इसलिए दिन के समय बिजली (Electricity) के इस्तेमाल के दौरान टैरिफ कम होगा, इसलिए उपभोक्ता (consumer) को इससे लाभ मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि शाम या रात (जब दिन की रोशनी ना हो) के दौरान थर्मल और हाइड्रो पावर (Thermal and Hydro Power) के साथ-साथ गैस आधारित क्षमता का उपयोग किया जाता है – उनकी लागत सौर ऊर्जा की तुलना में अधिक होती है – यह टैरिफ में दिखाई देगी।
बता दें कि बिजली दर (Power Rate) पर यह नियम अप्रैल 2024 से वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं (Commercial and Industrial consumers) के लिए और एक साल बाद कृषि क्षेत्र को छोड़कर अधिकांश अन्य उपभोक्ताओं के लिए लागू होगा। इस नए नियम की मदद से उस वक्त ग्रिड पर मांग कम होने की उम्मीद है।