HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Emergency in New York: भीषण बारिश की आशंका को देखते हुए न्‍यूयॉर्क में इमरजेंसी घोषित

Emergency in New York: भीषण बारिश की आशंका को देखते हुए न्‍यूयॉर्क में इमरजेंसी घोषित

वैश्विक चुनौतियों से जूझते अमेरिका को कोरोना महामारी के बाद इस समय प्राकृतिक आपदओं से जूझना पड़ रहा है। तीन दिन पहले वहां पर श्रेणी-4 का तूफान आया था, जिसने कई इलाकों में तबाही मचाई, तो वहीं अब कई बड़े शहरों में भीषण बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: वैश्विक चुनौतियों से जूझते अमेरिका को कोरोना महामारी के बाद इस समय प्राकृतिक आपदओं से जूझना पड़ रहा है। तीन दिन पहले वहां पर श्रेणी-4 का तूफान आया था, जिसने कई इलाकों में तबाही मचाई, तो वहीं अब कई बड़े शहरों में भीषण बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। जिसको देखते हुए न्यूयॉर्क में भी आपातकाल लगा दिया गया। साथ ही लोगों से सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की जा रही है। वहीं जगह-जगह पर राहत एवं बचाव दल को तैयान किया गया है।

पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना

मेयर बिल डी ब्लासियो ने अपने ट्विटर पर लिखा, “मैं आज रात न्यूयॉर्क शहर में इमरजेंसी की स्थिति की घोषणा कर रहा हूं। हम आज रात एक ऐतिहासिक मौसम की घटना को झेल रहे हैं, जिसमें पूरे शहर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, भयंकर बाढ़ और हमारी सड़कों पर खतरनाक स्थिति है।”

मर्फी ने ट्वीट किया, “हम न्यू जर्सी वासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संसाधन का इस्तेमाल करेंगे। सड़कों से दूर रहें, घर पर रहें और सुरक्षित रहें।”

अमेरिकी प्रशासन के मुताबिक न्यूयॉर्क में कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन अब बहुत ज्यादा बारिश की आशंका जताई गई है। इससे पहले ही पानी भरने की वजह से सबवे सर्विस को बंद करना पड़ा था। वहीं न्यूजर्सी में नीवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स सस्पेंड हो गईं। न्यूजर्सी ट्रांजिट ने भी रेल सेवाओं को अस्थायी तौर पर रोक दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सड़क पर पानी भरने से कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है।

पढ़ें :- Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाके में हुई बारिश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...