HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Employees ko saja kachche karele : कर्मचारियों को सजा मिली कच्चे करेले खाने की, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

Employees ko saja kachche karele : कर्मचारियों को सजा मिली कच्चे करेले खाने की, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

अधिकतर लोगों को यह सुनने में थोड़ा अटपटा लगेगा कि नौकरी करने के दौरान आपको अजीबोगरीब सजा मिल सकती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Employees ko saja kachche karele : अधिकतर लोगों को यह सुनने में थोड़ा अटपटा लगेगा कि नौकरी करने के दौरान आपको अजीबोगरीब सजा मिल सकती है। कोर्स कंपलीट ना होने पाने की वजह से स्कूल के दिनों में स्टूडेंट ये सोचते है कि जल्दी स्कूलिंग खत्म हो और क्लास टीचर से मिलने वाली सजा से मुक्ति मिले। लेकिन जब नौकरी के दौरान बॉस ही ऐसी सजा देने लगे तो फिर कर्मचारियों का क्या हाल होगा। चीन की ऐसी ही एक खबर इन दिनों चर्चा में है। चीन में एक बॉस ने अपने कर्मचारियों को कच्चे करेले खाने पर मजबूर कर दिया। एक कंपनी ने टारगेट नहीं पूरा करने पर अपने कर्मचारियों को ऐसी सजा दी कि सोशल मीडिया पर उसकी आलोचना शुरू हो गई।

पढ़ें :- Viral Video : प्रेमी ने प्रेमिका को धोखा देते हुए रंगे हाथों पकड़ा, बीच सड़क पर गिफ्ट में दी स्कूटी वापस ली

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के जियांगशु प्रांत (jiangshu province)  से ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एजुकेशन एंड ट्रेनिंग कंपनी Suzhou Danao Fangchengshi Information Consulting की ओर से दर्जनों कर्मचारियों को कच्चे करेले खाने को मजबूर किया गया। सज़ा के तौर पर कर्मचारी कड़वे कच्चे करेले को खाते हुए कुछ वीडियो में दिखाई दिए।

कंपनी की ओर से इसे रिवॉर्ड एंड पनिशमेंट स्कीम (Reward and Punishment Scheme) करार दिया गया है और बताया गया कि कर्मचारियों ने इस पर सहमति दी थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर लोग जमकर बुराई कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ऐसी सजाएं स्कूल में मिला करती थीं। अब कंपनी वाले भी ऐसा करने लगे। दूसरे यूजर ने कर्मचारियों से ऐसे बिहेवियर को गलत बताया है।

कॉर्पोरेट सेक्टर में सजाओं की बात की जाए तो चीन में ऐसा खूब होता है। कभी सजा के तौर पर कर्मचारियों को एक-दूसरे से थप्पड़ मरवाया जाता है तो कभी अजीबोगरीब सजाएं दी जाती है।

पढ़ें :- Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Blast : खैबर पख्तूनख्वा विस्फोट में 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...