HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Emraan Hashmi लुट गए Yukti Thareja की मोहब्बत में, फिर चल गई गोलियां… VIDEO

Emraan Hashmi लुट गए Yukti Thareja की मोहब्बत में, फिर चल गई गोलियां… VIDEO

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: इमरान हाशमी स्टारर गाना लुट गए आज रिलीज हो गया है। काफी दिनों से ये अभिनेता अपने इस गाने का प्रमोशन कर रहे थे और फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था। इस म्यूजिक वीडियो में इमरान हाशमी अपने प्यार के लिए किसी भी हद से गुजरते नज़र आ रहे हैं।

पढ़ें :- Video : खेसारी लाल यादव के नये गाने नए गाने ने उड़ाया गर्दा,'मुझे छोड़कर जाएगी तो रशियन आएगी'

आपको बता दें, इस वीडियो में ये कहानी दिखाई गई है कि बहुत कुछ कर गुजरने के बावजूद भी ये एक्टर अपने प्यार को बचाने में नाकामयाब रहते हैं। मेकर्स इस गाने को  #LoveYouToDeath के साथ प्रमोट कर रहे हैं। 

इस गाने में इमरान हाशमी के अपोजिट Yukti Thareja हैं।  दोनों की केमेस्ट्री काफी जम रही है। गाने को राधिका राव और Vinay Sapru ने डायरेक्ट किया है. वहीं इसे टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है। इमरान की आवाज  बने हैं जुबिन नौटियाल और इसके बोल Tanishk Bagchi ने लिखे हैं।

पढ़ें :- अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...