HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इटावा: पर्यटकों से भरी बस कंटेनर से टकराई, 2 की मौत; 12 घायल

इटावा: पर्यटकों से भरी बस कंटेनर से टकराई, 2 की मौत; 12 घायल

आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर इटावा जिले के निकट पर्यटकों से भरी एक बस कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौतम हो गई है जबकि 12 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि बस में कुल 50 पर्यटक शामिल थे।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

इटावा। आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेस वे पर इटावा जिले के निकट पर्यटकों से भरी एक बस कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौतम हो गई है जबकि 12 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि बस में कुल 50 पर्यटक शामिल थे। दिल्‍ली से वाराणसी जाते समय बस हादसे की शिकार हुई है। यह हादसा इटावा के चौबिया क्षेत्र में हुआ है।

पढ़ें :- Lucknow में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत, युवक के घर के बाहर दबंग प्रॉपर्टी डिलर ने की कई राउंड फायरिंग

मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक से पर्यटकों का एक दल उत्‍तर प्रदेश के भ्रमण पर निकला है। बुधवार को यह दल अपनी स्‍लीपर बस में सवार होकर वाराणसी जा रहा था। इसी दौरान इटावा के पास बस हादसे की शिकार हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशास‍न के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...