HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Shocking Video: जब मगरमच्छ में शख्स को दिखी गर्लफ्रेंड, ऐसे करने लगा रोमांस

Shocking Video: जब मगरमच्छ में शख्स को दिखी गर्लफ्रेंड, ऐसे करने लगा रोमांस

इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जायंगे. दरअसल इस वीडियो में एक शख्स कुत्ते या बन्दर नहीं बल्कि मगरमच्छ के साथ डांस करता दिखाई दे रहा है. लगी न आपको ये बात शॉकिंग लेकिन ये सच है. 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Shocking Video: इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जायंगे. दरअसल इस वीडियो में एक शख्स कुत्ते या बन्दर नहीं बल्कि मगरमच्छ के साथ डांस करता दिखाई दे रहा है. लगी न आपको ये बात शॉकिंग लेकिन ये सच है.

पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

दरअसल, इस वीडियो इस साल की शुरुआत में अप्रैल में वायरल हुआ था, लेकिन इंटरनेट पर फिर से सामने आया है और नेटिज़न्स को हैरान कर रहा है.

इस क्लिप को मूल रूप से टिकटॉक पर डेनिएला आर (@le_danisour0215) नाम के एक यूजर ने लिखा “यह पेशेवरों द्वारा किया जाता है, यह एक ऐसा शो है जिसे वे एवरग्लेड्स आउटपोस्ट (Everglades Outpost) पर हर समय करते हैं.”

देखें वीडियो 

एक ने पुष्टि की कि यह फ्लोरिडा के होमस्टेड में एवरग्लेड्स आउटपोस्ट पर हुआ था. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि डांस करने वाला और गेटोर को संभालने वाला व्यक्ति एक प्रोफेशनल है. कैप्शन में लिखा है…

वीडियो को हाल ही में ट्विटर पर “फ्लोरिडा मैन स्ट्राइक्स अगेन” कैप्शन के साथ शेयर किया गया था. यह 15.6 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 456k लाइक्स के साथ फिर से वायरल हो गया है. फुटेज में दिखाया गया है कि आदमी अपने सामने के एक पैर को पकड़कर मगरमच्छ के साथ वॉल्ट डांस कर रहा है, जबकि उसका दूसरा हाथ उसकी गर्दन के पिछले हिस्से पर टिका हुआ है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...