HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पुलिसिया उत्पीड़न से प्रदेश का हर गरीब परेशान हो चुका है…मुरादाबाद की घटना पर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा

पुलिसिया उत्पीड़न से प्रदेश का हर गरीब परेशान हो चुका है…मुरादाबाद की घटना पर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा

यूपी कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर लिखा, मुरादाबाद में पुलिसिया लापरवाही के कारण सोनू नामक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोनू अपने खेत से मिट्टी लेने गया था तभी पुलिस ने अवैध वसूली के लिए युवक का पीछा किया। इनकी अवैध वसूली से बचकर निकल रहा सोनू इन पुलिसवालों के पीछा करने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुरादाबाद। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में हुई युवक की मौत पर ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस घटना को लेकर यूपी कांग्रेस ने भी सरकार के घेरते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। यूपी कांग्रेस की तरफ से वीडियो को शेयर करते हुए कहा गया कि, इनकी अवैध वसूली से बचकर निकल रहा सोनू इन पुलिसवालों के पीछा करने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई।

पढ़ें :- UP News: कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के आवास से चोरी, बेटे के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया, अरविंद राजभर ने कहीं ये बातें

यूपी कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर लिखा, मुरादाबाद में पुलिसिया लापरवाही के कारण सोनू नामक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोनू अपने खेत से मिट्टी लेने गया था तभी पुलिस ने अवैध वसूली के लिए युवक का पीछा किया। इनकी अवैध वसूली से बचकर निकल रहा सोनू इन पुलिसवालों के पीछा करने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई।

इसके साथ ही आगे लिखा कि, यानी, पुलिसवालों ने अपनी जेब भरने के चक्कर में इस आदमी की जान ले ली। पुलिसिया उत्पीड़न से प्रदेश का हर गरीब परेशान हो चुका है। वर्दी की ओट लेकर जनता के जान की सौदेबाजी कब तक चलती रहेगी? मुख्यमंत्री जी अपने पुलिसवालों पर थोड़ा तो अंकुश लगा लीजिये या इन्हें अमीरों के पांव पखारने और गरीबों को जान से मारने का काम ही सौंप दिया है।

बता दें कि, ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह खेत से मिट्टी उठाकर अपने प्लॉट में भराव करने जा रहे लोकेश उर्फ मोनू सैनी (27) की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने अवैध वसूली के इरादे से खाली ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा किया। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मोनू के ऊपर पलट गया। इससे उसकी जान चली गई।

 

 

पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...