HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. EWS Reservation : कोर्ट ने 3-2 से लगाई ‘सुप्रीम’ मुहर, मोदी सरकार की बड़ी जीत

EWS Reservation : कोर्ट ने 3-2 से लगाई ‘सुप्रीम’ मुहर, मोदी सरकार की बड़ी जीत

EWS Reservation News : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मिलने वाले EWS आरक्षण (EWS Reservation) पर अहम फैसला सुनाया है। अदालत ने इस 10 फीसदी आरक्षण को वैध करार दिया है। जस्टिस दिनेश माहेश्वरी ने ईडल्ब्यूएस आरक्षण (EWS Reservation) को सही करार दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

EWS Reservation News : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मिलने वाले EWS आरक्षण (EWS Reservation) पर अहम फैसला सुनाया है। अदालत ने इस 10 फीसदी आरक्षण को वैध करार दिया है। जस्टिस दिनेश माहेश्वरी ने ईडल्ब्यूएस आरक्षण (EWS Reservation) को सही करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह कोटा संविधान के मूलभूत सिद्धांतों और भावना का उल्लंघन नहीं करता है। माहेश्वरी के अलावा जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी ने EWS कोटे के पक्ष में अपनी राय दी। उनके अलावा जस्टिस जेपी पारदीवाला ने भी गरीबों को मिलने वाले 10 फीसदी आरक्षण को सही करार दिया।

पढ़ें :- राहुल गांधी का पीएम मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे पर बड़ा हमला, धारावी और अदाणी का नाम लेकर घेरा

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  के 5 जजों की बेंच में से 3 जजों ने संविधान के 103 वें संशोधन अधिनियम 2019 को सही माना है। सुप्रीम कोर्ट में इसे मोदी सरकार(Modi government)  की बड़ी जीत मानी जा रही है। जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी ने कहा कि मेरा फैसला जस्टिस माहेश्वरी की राय से सहमत है। उन्होंने कहा कि EWS कोटा (EWS Reservation) वैध और संवैधानिक है। हालांकि चीफ जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस एस. रवींद्र ने EWS कोटे को अवैध और भेदभावपूर्ण करार दिया। इस तरह सामान्य वर्ग के गरीब तबके को मिलने वाले 10 फीसदी EWS आरक्षण (EWS Reservation) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  ने 3-1 से मुहर लगा दी है।

5 जजों की संवैधानिक बेंच में जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस एस. रविंद्र भट ही ऐसे थे, जिन्होंने इस कोटे को गलत करार दिय़ा। उन्होंने कहा कि यह कानून भेदभाव से पूर्ण है और संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। बता दें कि संविधान में 103वें संशोधन के जरिए 2019 में संसद से EWS आरक्षण (EWS Reservation) को लेकर कानून पारित किया गया था। इस फैसले को कई याचिकाओं के जरिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती दी गई थी, जिस पर लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने आज फैसला सुनाया है।

आखिर कब तक जारी रहेगा आरक्षण : जस्टिस पारदीवाला

EWS कोटे (EWS Reservation) पर वैधता को लेकर फैसला सुनाते हुए जस्टिस जेबी पारदीवाला ने अहम टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह भी विचार करने की जरूरत है कि आरक्षण कब तक जरूरी है? उन्होंने कहा कि गैर-बराबरी को दूर करने के लिए आरक्षण कोई अंतिम समाधान नहीं है। यह सिर्फ एक शुरुआत भर है। इस बीच एक्सपर्ट्स का कहना है कि आर्थिक आधार पर आरक्षण की वैधता को सुप्रीम कोर्ट से मंजूर किए जाने के बाद इस तर्ज पर राज्यों में भी कुछ जातियों को आरक्षण प्रदान करने पर विचार हो सकता है।

पढ़ें :- Delhi Pollution : बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर आमने-सामने दिल्ली और केंद्र सरकार; सीएम आतिशी ने पूछे तीखे सवाल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...