HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का सख्त फरमान, बोले- राजस्व प्राप्ति में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का सख्त फरमान, बोले- राजस्व प्राप्ति में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

योगी सरकार (Yogi Government) में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल (Excise Minister Nitin Aggarwal) ने कहा कि प्रदेश में राजस्व के दृष्टिगत आबकारी महत्वपूर्ण विभाग है। राजस्व प्राप्ति में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नितिन अग्रवाल (Nitin Aggarwal) विभाग के न्यूनतम राजस्व प्राप्ति वाले जिलों के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल (Excise Minister Nitin Aggarwal) ने कहा कि प्रदेश में राजस्व के दृष्टिगत आबकारी महत्वपूर्ण विभाग है। राजस्व प्राप्ति में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नितिन अग्रवाल (Nitin Aggarwal) विभाग के न्यूनतम राजस्व प्राप्ति वाले जिलों के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

इस दौरान उन्होंने अप्रैल-2023 से नवंबर-2023 तक गतवर्ष की लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व उपलब्धियों के न्यूनतम राजस्व वाले 10 जिलों महोबा, संभल, हमीरपुर, औरैया, मैनपुरी, इटावा, झांसी, अमेठी, मुरादाबाद और बागपत के जिला अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने नवम्बर 2023 की राजस्व प्राप्ति में 10 न्यूनतम जिलों संभल, हमीरपुर, मऊ, महोबा, आजमगढ़, कुशीनगर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, संत कबीर नगर और गोरखपुर के जिला आबकारी अधिकारियों का भी स्पष्टीकरण प्राप्त कर निर्देश दिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...