वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, ज्ञान के मंदिर में एक बच्चे के प्रति घृणा भाव ने पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया। शिक्षक वो माली है जो प्राथमिक संस्कारों में ज्ञान रूपी खाद डालकर व्यक्तित्व ही नहीं, राष्ट्र गढ़ता है। इसलिए दूषित राजनीति से परे एक शिक्षक से उम्मीदें कहीं अधिक हैं। देश के भविष्य का सवाल है!
School Teacher Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक बेहद ही शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर स्कूल टीचर एक बच्चे को क्लास के अन्य बच्चों से पिटवा रही है। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। अब पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने इस मामले पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि, दूषित राजनीति से परे एक शिक्षक से उम्मीदें कहीं अधिक हैं।
वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, ज्ञान के मंदिर में एक बच्चे के प्रति घृणा भाव ने पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया। शिक्षक वो माली है जो प्राथमिक संस्कारों में ज्ञान रूपी खाद डालकर व्यक्तित्व ही नहीं, राष्ट्र गढ़ता है। इसलिए दूषित राजनीति से परे एक शिक्षक से उम्मीदें कहीं अधिक हैं। देश के भविष्य का सवाल है!
अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, मुज़फ़्फ़रनगर के एक वायरल वीडियो में एक टीचर एक अल्पसंख्यक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवा रही है। इसमें वो दोहरे अपराध की दोषी हैं क्योंकि वो पिटवा भी रही है और दूसरे बच्चों को हिंसक भी बना रही है। भाजपा सरकार ये वीडियो G20 की मीटिंग में दिखाकर साबित करे कि उसका नफ़रती एजेंडा किस प्रकार तरह से सही है। ऐसी टीचर शिक्षक समाज पर धब्बा है, पूरे देश के शिक्षकों को उस टीचर को दंडित करने के लिए आवाज़ उठानी चाहिए।
मुज़फ़्फ़रनगर के एक वायरल वीडियो में एक टीचर एक अल्पसंख्यक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवा रही है। इसमें वो दोहरे अपराध की दोषी हैं क्योंकि वो पिटवा भी रही है और दूसरे बच्चों को हिंसक भी बना रही है। भाजपा सरकार ये वीडियो G20 की मीटिंग में दिखाकर साबित करे कि उसका नफ़रती एजेंडा किस… pic.twitter.com/GrlpQSjp3L
पढ़ें :- अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना, कहा-भाजपाइयों को ईमान की रोटी नहीं पचती, ग़रीबों-मेहनतकशों को हटा रही
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 26, 2023