HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Afghanistan : मजार ए शरीफ में बड़ा धमाका, 5 की मौत, 65 लोगों जख्मी

Afghanistan : मजार ए शरीफ में बड़ा धमाका, 5 की मौत, 65 लोगों जख्मी

अफगानिस्तान (Afghanistan) के मजार ए शरीफ (Mazar-e-Sharif) में गुरुवार को बड़ा धमाका (Big Explosion) हुआ है। इस धमाके में 5 लोगों की मौत व 65 जख्मी होने की खबर है। एक स्थानीय तालिबान कमांडर ने बताया कि उत्तरी अफगान शहर (Northern Afghan City) मजार-ए-शरीफ (Mazar-e-Sharif)  में मस्जिद में विस्फोट, कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की आशंका है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) के मजार ए शरीफ (Mazar-e-Sharif) में गुरुवार को बड़ा धमाका (Big Explosion) हुआ है। इस धमाके में 5 लोगों की मौत व 65 जख्मी होने की खबर है। एक स्थानीय तालिबान कमांडर ने बताया कि उत्तरी अफगान शहर (Northern Afghan City) मजार-ए-शरीफ (Mazar-e-Sharif)  में मस्जिद में विस्फोट, कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की आशंका है।

पढ़ें :- AAP विधायक गुरप्रीत गोगी ने आत्महत्या की या फिर हुई हत्या? घर पर खाना खाते वक्त लगी थी गोली

अबू अली सिना-ए-बल्खी जिला अस्पताल (Abu Ali Sina-e-Balkhi District Hospital) के प्रमुख गुसुद्दीन अनवारी (Gusuddin Anwari) के मुताबिक मजार-ए-शरीफ (Mazar-e-Sharif)  की मस्जिद में यह विस्फोट हुआ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...