विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज यानी शुक्रवार को चीन के अपने समकक्ष वांग यी के साथ बैठक की।
External Affairs Minister S Jaishankar : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज यानी शुक्रवार को चीन के अपने समकक्ष वांग यी के साथ बैठक की।मुलाकात केस दौरान दोनों के बीच पूर्वी लद्दाख विवाद और यूक्रेन संकट से पैदा हुए भू-राजनीतिक उथल- पुथल जैसे कई मुद्दों पर विशेष तौर पर चर्चा हुई।
मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विशेष ब्रिफिंग की उन्होंने बताया कि उनकी बातचीत करीब 3 घंटे तक चली। इसमें द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई साथ ही LAC मामले पर भी बातचीत की गई।भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, ‘1993-96 के समझौतों का उल्लंघन हुआ है जिसमें बड़ी संख्या में सैनिकों की मौजूदगी (LAC पर) है। इसको देखते हुए हमारे संबंध (वर्तमान में चीन के साथ) सामान्य नहीं हैं।