HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. हार्ट अटैक के चलते फेमस एक्टर का निधन, इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर

हार्ट अटैक के चलते फेमस एक्टर का निधन, इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर

मलयालम एक्टर कुंद्रा जॉनी (kundara johny) का एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हार्ट अटैक आने से निधन (Died due to heart attack हो गया। इंडस्ट्री के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। फिल्म इंडस्ट्री में खलनायक के रूप में पहचान बनाने वाले 71 साल के एक्टर  ने मंगलवार रात घर पर सीने में दर्द होने की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

kundara johny Passes away: मलयालम एक्टर कुंद्रा जॉनी (Kundara Johny) का एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हार्ट अटैक आने से निधन (Died due to heart attack) हो गया। इंडस्ट्री के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। फिल्म इंडस्ट्री में खलनायक के रूप में पहचान बनाने वाले 71 साल के एक्टर  ने मंगलवार रात घर पर सीने में दर्द होने की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

खबरों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके गृह नगर कोल्लम में किया जाएगा। जॉनी जोसेफ के रूप में जन्मे वह लोकप्रिय रूप से कुंद्रा जॉनी (Kundara Johny) के नाम से जाने जाते थे। वह कोल्लम जिले के कुंडारा के रहने वाले थे।

100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके जॉनी ने 1979 में अपनी शुरुआत की और वह फिल्म इंडस्ट्री का एक अभिन्न अंग थे। अभिनेता अक्सर खलनायक की भूमिका निभाने के लिए पहली पसंद थे। जिन फिल्मों से उन्हें आलोचनात्मक प्रशंसा मिली, उनमें ‘किरीदम’, ‘चेनकोल’, ’15 अगस्त’, ‘स्पैडिकम’, ‘आराम थंपुरन’ और ‘दादा साहब’ शामिल हैं।

उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, संस्कृति और सिनेमा राज्य मंत्री साजी चेरियन ने कहा कि वह हाल ही में एक क्लब से जुड़े एक समारोह के उद्घाटन के दौरान अपने गृह नगर में अभिनेता से मिले थे, जिसके संरक्षक जॉनी थे। चेरियन ने याद करते हुए कहा, “जॉनी ने खलनायक की भूमिका सहजता से निभाई और हमेशा अपनी भूमिका के लिए मेहनत की।”

पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...