बंगाली एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी (Shrabanti Chatterjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। लेकिन इन दिनो ये अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, श्राबंती चटर्जी (Shrabanti Chatterjee) अपनी तीसरी शादी भी तोड़ने जा रही हैं।
Bollywood news: बंगाली एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी (Shrabanti Chatterjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। लेकिन इन दिनो ये अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, श्राबंती चटर्जी (Shrabanti Chatterjee) अपनी तीसरी शादी भी तोड़ने जा रही हैं।
इतना ही नहीं उन्होने इसके लिए कोर्ट के लिए अदालत में अर्जी भी लगा दी है। पति रोशन सिंह (Roshan Singh) के खिलाफ उन्होंने सनसनीखेज बातें भी कही हैं।
आपको बता दें , रोशन सिंह (Roshan Singh) ने एक बांग्ला वेबसाइट (bangla website) से बात करते हुए कहा है कि वे श्राबंती (Shrabanti Chatterjee) के कई दोस्तों से संपर्क में हैं और उन्होंने बताया है कि श्राबंती लगातार उनकी बुराई करती रहती है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
श्राबंती (Shrabanti Chatterjee) ने तो यहां तक कहा है कि रोशन मोटे हैं इसलिए सेक्स नहीं कर सकते हैं। साथ ही श्राबंती लगातार रोशन सिंह (Roshan Singh) की एक्स गर्लफ्रेंड को फोन करती रहती है और कहती है कि रोशन ने उनके एक करोड़ रुपये ले लिए हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Aniruddhacharya ने सेलेब्स से पूछे शराब के फायदे, कृष्णा अभिषेक बोले - भगवान के पास...
34 वर्षीय श्राबंती बांग्ला फिल्मों का लोकप्रिय नाम है और उनके नाम के आगे कई हिट फिल्में दर्ज हैं। उन्होंने 2013 में फिल्ममेकर राजीव कुमार बिस्वास से शादी की थी और 2016 में तलाक ले लिया। 2016 में मॉडल कृष्ण व्रज से शादी कर 2017 में तलाक ले लिया। 2019 में उन्होंने रोशन सिंह से शादी की। श्राबंती भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं। बेहाला पश्चिम सीट से वे चुनाव हार गई थीं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Tiku Talsania को आया Heart Attack, गंभीर हालत में अस्पताल में हुए एडमिट