1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. VIDEO: पश्चिम बंगाल में भक्ति गीत गाते समय मशहूर भजन गायिका लग्नजिता चक्रवर्ती पर हुआ हमला, आरोपी महबूब मलिक गिरफ्तार

VIDEO: पश्चिम बंगाल में भक्ति गीत गाते समय मशहूर भजन गायिका लग्नजिता चक्रवर्ती पर हुआ हमला, आरोपी महबूब मलिक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में एक इवेंट में परफॉर्मेंस के दौरान मशहूर भजन गायिका लग्नजिता चक्रवर्ती के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ हुई थी। पुरबा मेदिनीपुर के एसपी मिथुन डे ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि उन्होंने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जिहां हम कोर्ट से आरोपी की रिमांड की मांग करेंगे।

By Satish Singh 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक इवेंट में परफॉर्मेंस के दौरान मशहूर भजन गायिका लग्नजिता चक्रवर्ती (Bhajan singer Lagnajita Chakraborty) के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ हुई थी। पुरबा मेदिनीपुर के एसपी मिथुन डे (Purba Medinipur SP Mithun Dey) ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि उन्होंने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जिहां हम कोर्ट से आरोपी की रिमांड की मांग करेंगे।

पढ़ें :- मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव में छिड़ी जंग, कोडीन सिरप मामले में दोनों नेता लगा रहे है आरोप प्रत्यारोप

गायकिा लग्नजिता चक्रवर्ती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार शाम सात बजे अपना शो आरंभ किया था। लगभग आठ बजे के आसपास जब वह जागो मां गाना गाने के बाद वह जब जनता से बात कर रही थी] तभी हमने अचानक देखा कि एक सज्जन स्टेज की तरफ दौड़ते आ रहे थे। पलक झपकते ही वह हमारे साथ स्टेज पर आ गए और लगनजिता से सेक्युलर गाना गाने को कहा। मना करने पर वह मुझे मारने जा रहे थे, तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। इतना सब होने के बाद भी लोग उसे दूर खीच रहे थे, तब भी वह चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा था बहुत हो गया तुम्हारा जागो मां अब कुछ सेक्युलर गाओ।

एसपी मिथुन डे ने बताया कि कोलकाता में शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में भक्ति गीत गाने पर मशहूर प्लेबैक सिंगर लग्नजिता चक्रवर्ती के साथ कथित तौर पर बदसलूकी और शारीरिक उत्पीड़न का मामला सामने आया था। इस मामले में आरोपी महबूब मलिक को गिरफ्ताार कर लिया गया है। पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। कोर्ट से आरोपी के रिमांड की मांग करेंगे। बता दे कि महबूब मलिक ने ही इस कार्यकर्म का अयोजन किया था। एसपी ने बताया कि भगवानपुर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज और एक अन्य अधिकारी के खिलाफ लापरवाही बढ़तने पर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। लापरवाही पाए जाने पर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...