HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Famous Tunde Kebab Lucknow: कुछ तो खास बात है जो लखनऊ के मशहूर टूंडे के कबाब का जायका लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है…

Famous Tunde Kebab Lucknow: कुछ तो खास बात है जो लखनऊ के मशहूर टूंडे के कबाब का जायका लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है…

नाम सुनकर जरुर आपको थोड़ा अजीब लगा होगा। पर यकीन मानिए टूंडे कबाब का जायका लोगों के सर चढ़ कर बोलता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Famous Tunde Kebab Lucknow:  लखनऊ के जायकों की सीरीज में आज हम आपको लखनऊ के मशहूर टूंडे कबाब के बारे में बताने जा रहे हैं। नाम सुनकर जरुर आपको थोड़ा अजीब लगा होगा। पर यकीन मानिए टूंडे कबाब का जायका लोगों के सर चढ़ कर बोलता है।

पढ़ें :- Video : राहुल, बोले-लहसुन 400 पार, बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट, कुंभकरणी नींद सो रही मोदी सरकार

टुंडे का मतलब होता है जिसका एक हाथ न हो

जो भी यहां के कबाब एक बार खा लेता है वो कबाब खाने के लिए बार-बार यहां दौड़ा चला आता है। जितना लजीज टुंडे कबाब का जायका है। उतनी ही दिलचस्प इसके नाम के पीछे की कहानी है। टुंडे का मतलब होता है जिसका एक हाथ न हो।

Lucknow's Famous Non-Veg Tunday Kebab

कहा जाता है कि हाजी मुराद अली पतंग उड़ाने के बेहद शौकीन थे। पतंग उड़ाने के दौरान उनका हाथ घायल हो गया था। कुछ वक्त बाद इसी वजह से उनका हाथ कट गया। हाथ कटने के बाद हाजी मुराद अली अपनी इसी दुकान पर बैठने लगे थे।

पढ़ें :- Delhi's famous street food Ram Laddoo: सुबह की चाय हो या फिर शाम की, इसके साथ परफेक्ट मैच करेगा राम लड्डू का टेस्ट, ये है इसकी रेसिपी

लोग टुंडा कहकर बुलाने लगे

जो भी इस दुकान पर कबाब खाने आता वह उन्हें एक हाथ न होने की वजह से लोग टुंडा कहकर बुलाने लगे। तब से यह दुकान टुंडे कबाब के नाम से मशहूर हो गई। टुंडे के गलावटी कबाब को खाने के लिए देशभर से लोग यहां आते हैं।

Lucknow's Famous Non-Veg Tunday Kebab

कहा जाता है कि खाने पीने के शौकीन नवाब अपनी अधिक उम्र होने की वजह से मुंह में दांत न होने के कारण खाने में परेशानी होने लगी। तब ऐसे कबाब बनाने की तरकीब निकाली गई जिसे बिना दांत वाले लोग भी खा सके। इसके लिए गोश्त को बारीक पीसकर और उसमें पपीते मिलाकर ऐसा कबाब बनाया गया जो मुंह में डालते ही घुल जाए। जिसे खाने से पेट के लिए भी फायदेमंद और स्वाद के लिए उसमें चुन-चुन कर मसाले मिलाए गए।

 

पढ़ें :- Sindhi Dal Pakwan recipe : कुछ हैवी खाना चाहते है तो आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करें सिंधी दाल पकवान की रेसिपी

 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...