HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Fardeen और Ritesh एक साथ 14 साल बाद करेंगे Visphot, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग

Fardeen और Ritesh एक साथ 14 साल बाद करेंगे Visphot, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen khan) फिल्म विस्फोट (Visphot) की शूटिंग अक्टूबर के मध्य में शुरू करेंगे। फरदीन खान (Fardeen khan) 11 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। फरदीन खान Fardeen khan), संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) की फिल्म 'विस्फोट' (Visphot) से कमबैक करेंगे।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen khan) फिल्म विस्फोट (Visphot) की शूटिंग अक्टूबर के मध्य में शुरू करेंगे। फरदीन खान (Fardeen khan) 11 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। फरदीन खान (Fardeen khan), संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) की फिल्म ‘विस्फोट’ (Visphot) से कमबैक करेंगे।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

आपको बता दें, फरदीन खान (Fardeen khan) इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने अक्टूबर के मिड से शुरू करेंगे। इस फिल्म में फरदीन खान के अलावा रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)  भी मुख्य भूमिका में हैं।

फरदीन की कमबैक फिल्म ‘विस्फोट’ वेनुजुएला की 2012 में रिलीज हुई फिेल्म ‘रॉक, पेपर, सिजर्स’ का ऑफिशल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म ने 85वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड जीता था।

फरदीन और रितेश 14 साल बाद साथ

आपको बता दें फिल्म में फरदीन और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का अंदाज काफी अलग होने वाला है, वह एक दम अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। दोनों ने आखिरी बार साथ में फिल्म हे बेबी में काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी लीड रोल में नजर आए थे। स फिल्म को काफी पसंद किया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...