लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में किसानों पर गाड़ी चढ़ाए जाने के बाद वहां पर बवाल हो गया। आरोप है कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री (Union Minister of State for Home) के बेटे ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाई है, जिसके बाद बवाल हुआ है। अभी तक की जानकारी में सामने आया है कि तीन किसानों की जान गयी है।
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में किसानों पर गाड़ी चढ़ाए जाने के बाद वहां पर बवाल हो गया। आरोप है कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री (Union Minister of State for Home) के बेटे ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाई है, जिसके बाद बवाल हुआ है। अभी तक की जानकारी में सामने आया है कि तीन किसानों की जान गयी है।
उधर, इस घटना के बाद लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में तनाव की स्थिति बनी हुई। पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। इस घटना के बाद किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि लखीमपुर से सैकड़ों किसान कार्यक्रम कर वापस लौट रहे थे तभी उन पर गाड़ी चढ़ाकर हमला किया गया, इसके बाद फायरिंग की गई।
वह भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी के साथ लखीमपुर के लिए रवाना हो गए। वहीं पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। एसपी सिटी सेकंड ज्ञानेंद्र सिंह और थाना प्रभारी सचिन मलिक फोर्स के साथ किसान नेता से बात करने पहुंचे हैं। बता दें कि, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी कल लखीमपुर खीरी जा सकती हैं।