नई दिल्ली: कृषि कानूनों के चलते किसान आज 40 दिन से धरने पर बैठें हैं। तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग कर रहे किसानों की आज सरकार के साथ अहम बैठक है। दरअसल, सरकार की कोशिश है कि इस बातचीत में कुछ ठोस समाधान निकाला जाए। कड़ाके की ठंड और बारिश में किसानों का दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन चल रहा है।
आपको बता दें, इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नए कृषि कानून किसानों के लिए क्रांतिकारी साबित होंगे। साथ ही उन्होंने किसानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखने की अपील की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि कानून को लेकर एक अखबार में लेख लिखा है। उन्होंने अपने लेख को ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, “कृषि एवं किसानों के उन्नयन के लिए नए कृषि कानून क्रांतिकारी साबित होंगे।” उन्होंने लिखा, “किसान बंधुओं से आग्रह है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखें व अपने जीवन में बदलाव लाने के साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना को साकार करने में साझेदार बनें।”
कृषि एवं किसानों के उन्नयन के लिए क्रांतिकारी साबित होंगे नए कृषि कानून।
किसान बंधुओं से आग्रह है कि वे आदरणीय PM श्री @narendramodi जी पर भरोसा रखें व अपने जीवन में बदलाव लाने के साथ 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना को साकार करने में साझेदार बनें।@JagranNews में पढ़ें मेरे विचार pic.twitter.com/DNIkEJBL7p
पढ़ें :- Farmer Protest Update: राकेश टिकैत बोले- सरकार और किसान के बीच वार्ता का हो लाइव, ऐसे ही सच आएगा सामने
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 4, 2021
कृषि कानून रद्द करने की मांग पर अड़े किसानों को समझाने की अब तक की सरकार की सारी कोशिशें नाकाफी साबित हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कई मौके पर किसानों को संदेश दे चुके हैं कि नए कानूनों से उनकी जमीन नहीं छिनेगी बल्कि ये कानून किसानों को और मजबूत बनाएंगे।