HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. किसान आंदोलनः आठवें दौरे की बातचीत के लिए विज्ञान भवन पहुंचे किसान नेता

किसान आंदोलनः आठवें दौरे की बातचीत के लिए विज्ञान भवन पहुंचे किसान नेता

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों पर किसानों का आंदोलन जारी है। किसान इस कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। इसको लेकर किसान संगठन और सरकार के बीच कई दौरे की बातचीत भी हो चुकी है लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। वहीं, इस बीच आज फिर आठवें दौरे की बातचीत होनी है।

पढ़ें :- Video-कुमार विश्वास पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत, बोलीं-आपकी छोटी सोच बेनक़ाब हो गई,'अगर आपके घर में एक बेटी हो तो...'

बातचीत के लिए किसान नेता विज्ञान भवन पहुंच गए हैं। दोपहर दो बजे वार्ता होगी। प्रदर्शनकारी किसान अभी भी अपने जिद पर अड़े हैं। केंद्र से वार्ता से पहले गुरुवार को उन्होंने दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैक्टर मार्च निकाला और अपनी मांगों के माने जाने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही।

केंद्र ने कहा कि वह कानून वापस लेने के अलावा किसी भी प्रस्ताव पर विचार करने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि विज्ञान भवन में इस वार्ता के दौरान किसानों के समझ सरकार नया फार्मूला पेश कर सकती है।

कानूनों की समीक्षा के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन हो सकता है। इसके अलावा कानूनों पर एतराज जताने वाले राज्यों को कुछ शर्तों के साथ रियायत देने पर विचार किया जा सकता है। इसमें राज्यों की भूमिका के साथ कुछ शर्तें भी जोड़ी जा सकती है।

पढ़ें :- अनुराग ठाकुर, बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई, AAP के खिलाफ भाजपा ने जारी किया 'आरोप पत्र'
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...