HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का चक्का जाम, दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशन बंद

नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का चक्का जाम, दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशन बंद

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के विरोध में आज किसान संगठनों ने चक्का जाम का ऐलान किया है। ये चक्का जाम यूपी, उत्तराखंड को छोड़कर देशभर के विभिन्न हिस्सो में जारी है। ये चक्का जाम 12 बजे से तीन बजे तक जारी रहेगा। वहीं, दिल्ली में पुलिस ने चक्का जाम को लेकर सख्ती बरती है।

पढ़ें :- Jammu-Kashmir: बडगाम में दर्दनाक हादसा, BSF जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, दो दर्जन जवान घायल

26 जनवरी की हिंसा से सबक लेते हुए आज दिल्ली में 50 हजार से ज्यादा पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को लालकिले से लेकर दिल्ली की सीमाओं पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा के कारण अब तक अपने 10 मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और निकासी बंद कर दी है। हालांकि, इन स्टेशनों पर इंटरचेंज की सुविधा जारी रहेगी।

दिल्ली मेट्रो के जिन स्टेशनों पर प्रवेश और निकासी बंद की गई है उनमें- मंडी हाउस, आईटीओ, दिल्ली गेट, विश्वविद्यालय, लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ, केंद्रीय सचिवालय, खान मार्केट और नेहरू प्लेट शामिल हैं। बता दें कि, सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन नए कृषि कानूनों को लेकर जारी है। वहीं, पुलिस ने यहां पर सुरक्षा की तृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है।

 

पढ़ें :- श्री राधाकृष्ण जी महाराज मंदिर की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए शोभिक गोयल ने खरीदा, ​CM से लेकर DM तक हुई शिकायत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...