सिंगल फादर बनने की बात शुरू-शुरू में लोगों को जरा खटकी कि कैसे हमेशा बिजी रहनेवाले ये स्टार अपने बच्चों को पाल सकेंगे या उनके लिए एक मां और पिता दोनों की जिम्मेदारी उठा पाएंगे, लेकिन बॉलीवुड इन एक्टरों ने दुनिया को दिखा दिया कि वे अपने बच्चों की कैसे बेहतरीन परवरिश कर रहे हैं।
मुंबई: सिंगल फादर बनने की बात शुरू-शुरू में लोगों को जरा खटकी कि कैसे हमेशा बिजी रहनेवाले ये स्टार अपने बच्चों को पाल सकेंगे या उनके लिए एक मां और पिता दोनों की जिम्मेदारी उठा पाएंगे, लेकिन बॉलीवुड इन एक्टरों ने दुनिया को दिखा दिया कि वे अपने बच्चों की कैसे बेहतरीन परवरिश कर रहे हैं।
खास बात ये है कि इसमें से कुछ एक्टर ऐसे हैं, जिन्होंने सिरोगेसी के जरिये बच्चे पैदा किए है, वहीं कुछ ने गोद लिया है। बच्चे की चाहत रखने वाले इन एक्टरों ने ये दिखा दिया कि बच्चे पैदा करने के लिए शादी जरूरी नहीं है। इन्होंने बच्चों को मां-बाप दोनों का प्यार देकर मिसाल तो कायम की ही है। तो आइए जानें बॉलीवुड के इन सिंगल फादर्स के बारे में…
View this post on Instagram
पढ़ें :- Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस 18 वीकेंड के वार में हुआ ये बड़ा बदलाव
सरोगेसी से जुड़वां बच्चों के पिता बने करण जौहर को मानो उनके नेक काम के लिए ईश्वर ने डबल आशीर्वाद दिया। अंग्रेजी की कहावत है- थ्री इज अ कंपनी। इस कंपनी का करण जमकर लुत्फ उठाते हैं और अपने दोनों बच्चों के साथ जमकर मस्ती करते हैं। उन्होंने अपने बच्चों के नाम अपने मां और पिता के नाम- रूही और यश, ही रखे हैं। बता दें कि उनका एक बेटा और एक बेटी है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Kriti Sanon Diwali Celebration Photos: एक्ट्रेस कृति ने कबीर और फैमिली के साथ सेलिब्रेट की Diwali, ब्लैक वेलवेट सूट में कृति ने फैंस का लूटा दिल
बॉलीवुड हंक ऋतिक रोशन के दो प्यारे बेटे हैं, ऋहान और ऋदान, कुछ साल पहले उनकी पत्नी सुज़ैन खान के साथ तलाक हो गया। बच्चों की कस्टडी ऋतिक के पास है तो, वह भी अब इन बच्चों के लिए एक ही पिता है।
बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस को ज्यादातर उनके चैरिटी कामों के लिए जाना जाता है। ऐसा लगता है कि वे अपने कामों के जरिये समाज को सकारात्मक संदेश देते रहना चाहते हैं। उनको आप मैराथन में हिस्सा लेते हुए देख सकते हैं, बेसहारा बच्चों से जुड़ी किसी संस्था के प्रोग्राम में पा सकते हैं। खास बात ये कि उन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि 6 बच्चे गोद ले रखे हैं। ये सभी बच्चे अंडमान और निकोबार से ताल्लुक रखते हैं। उनके इसी अंदाज से उनकी जिंदादिली का पता चलता है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Nora Fatehi ने 'दिलबर' गाने के मेकर्स को लेकर किए कई चौंकाने वाले खुलासे, 'मुझे छोटा ब्लाउज दिया था क्योंकि...'
बॉलीवुड के डांसिंग जैक जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर बगैर शादी किए पिता बने। जब उन्होंने सिंगल फादर बनने का फैसला किया, तब ये बॉलीवुड के लिए नई-नई बात थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी सामने आया है कि बिना शादी किए पिता बनने का ट्रेंड शुरू करने का श्रेय भी तुषार को ही जाता है। उससे पहले शायद ही किसी ने इस बारे में सोचा भी हो। फिर भी, तुषार ने मां-पिता की दोहरी भूमिका अच्छे से निभाई है। बेटा भी टीनएजर हो चुका है। तुषार ने दिखाया है कि किसी रिश्ते को कैसे सहेजा जा सकता है।
एक्टर राहुल देव अपने बेटे को उसकी 10 साल की उम्र से मां और पिता, दोनों का प्यार देकर सहेजते आए हैं। सिद्धांत अब 22 साल के हो चुके हैं। 2009 में पत्नी रीना की कैंसर से मौत के बाद देव ने दोबारा शादी करने की नहीं सोची। सिद्धांत के साथ उनकी फोटो उनके ट्विटर हैंडल पर पिता-पुत्र के बीच की केमिस्ट्री बखूबी बयां करती है। ऐसा लगता है दोनों के बीच एक और रिश्ता हो- दोस्त का।