कतर में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप अब खत्म होने के कागाज पर है। ये मैच दोनों टीमों के साथ साथ अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी के लिए भी बेहद जरूरी है। मेसी पूरे विश्व में काफी ज्हैंया प्रसिध्द है और यह यहां का आखिरी मैच है।उन्होंने अर्जेंटीना के फुटबॉल की लिए जो किया है शायद वह बड़े बड़े दिग्गज भी नहीं कर पाए। उन्हें वहां के लोग कितना चाहते हैं इसका साफ उदाहरण सेमीफाइनल के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में देखने को मिला।
FIFA World Cup 2022 Lionel Messi: कतर में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप अब खत्म होने के कागाज पर है। ये मैच दोनों टीमों के साथ साथ अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी के लिए भी बेहद जरूरी है। मेसी पूरे विश्व में काफी ज्हैंया प्रसिध्द है और यह यहां का आखिरी मैच है।उन्होंने अर्जेंटीना के फुटबॉल की लिए जो किया है शायद वह बड़े बड़े दिग्गज भी नहीं कर पाए। उन्हें वहां के लोग कितना चाहते हैं इसका साफ उदाहरण सेमीफाइनल के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में देखने को मिला। इस दौरान एक महिला पत्रकार ने जमकर तारीफ की।
दरअसल अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल के मैच में मेसी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल और एक असिस्ट किया। जिसके बाद से वह सेमीफाइनल में एक अलग जगह बनाई है। इस जीत के बाद लियोनल मेसी ने प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें एक महिला पत्रकार ने ऐसी बात बोली की मेसी भी भावुक हो गए।
A repórter argentina apenas agradece a Messi pelo momento de felicidade extrema que está dando ao povo argentino. Eu acrescento que não só ao povo argentino, mas aos verdadeiros fãs de futebol em todo o mundo. pic.twitter.com/aGxpXbnuGx
— Eugênio Leal (@eugenioleal) December 14, 2022
पत्रकार ने कहा कि ”मैं आपको केवल यह बताना चाहती हूं कि परिणाम कुछ भी आए उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कुछ ऐसा है जो आपसे कोई नहीं ले सकता है और यह सत्य है कि आप अर्जेंटीना के हर नागरिक का प्रतिनिधित्व करते हैं। मैं भावुक हो रही हूं, लेकिन ऐसा कोई बच्चा नहीं है जिसके पास आपके नाम की जर्सी नहीं है।