HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. हरियाणा के हिसार में युवराज सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानें क्या है मामला

हरियाणा के हिसार में युवराज सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानें क्या है मामला

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के पूर्व बल्लेबाज और भारत को वन डे मैचों में विश्व कप विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले  युवराज सिंह पर हरियाणा के हिसार में एफआईआर दर्ज किया गया है। उन पर ये आरोप है की पिछले साल इंस्टाग्राम लाइव के दौरान दलितों के खिलाफ उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पूर्व ऑलराउंडर के खिलाफ यह एफआईआर अधिवक्ता और दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन की शिकायत पर दर्ज की गई है।

पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन

युवराज के खिलाफ इस एफआईआर में IPC की धारा 153, 153 A, 295, 505 के अलावा SC/ST एक्‍ट की धाराएं शामिल हैं। बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम चैट के दौरान युवराज ने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था।

युवराज ने यहां युजवेंद्र चहल के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्हें ऐसा करने के लिए सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। बाद में उन्होंने सार्वजनिक तौर पर इसके लिए माफी भी मांगी थी।

 

पढ़ें :- स्मृति मंधाना वनडे करियर में जड़ा 10वां शतक, हरमनप्रीत को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...