HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Mumbai : अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट में लगी आग, 19वीं मंजिल की बालकनी से नीचे गिरा शख्स, हो गई मौत 

Mumbai : अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट में लगी आग, 19वीं मंजिल की बालकनी से नीचे गिरा शख्स, हो गई मौत 

मुंबई (Mumbai) में करी रोड (Curry Road) स्थित बहुमंजिला अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट (Avighna park apartment) में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई है। फिलहाल अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मुंबई फायर ब्रिगेड (Mumbai Fire Brigade) ने बताया कि  में 60 मंजिला रिहायशी इमारत में  लेवल 3 में आग लग गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। मुंबई (Mumbai) में करी रोड (Curry Road) स्थित बहुमंजिला अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट (Avighna park apartment) में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई है। फिलहाल अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मुंबई फायर ब्रिगेड (Mumbai Fire Brigade) ने बताया कि  में 60 मंजिला रिहायशी इमारत में  लेवल 3 में आग लग गई।

पढ़ें :- सपा और कांग्रेस के नेताओं के चेहरे से उड़ी हुई हवा से स्पष्ट है कि चुनाव के आधे समर में उन्होंने हार स्वीकार कर ली : सीएम योगी

मुंबई के लालबाग इलाके में एक निर्माणाधीन 60 मंजिला इमारत में आग सबसे पहले 19वीं मंजिल पर लगी, जो फैलकर 17 से 25 मंजिल तक पहुंच गई है। आग इतनी ज्यादा फैल चुकी है कि इमारत से सिर्फ धुंए का गुबार निकलता दिखाई दे रहा है। जानकारी के तहत मौके पर मुंबई फायर ब्रिगेड (Mumbai Fire Brigade) की गाड़ियां मौजूद हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

निर्माणाधीन इमारत होने के कारण इसमें फिलहाल कोई नहीं रह रहा था। हालांकि, इमारत में मजदूर मौजूद हो सकते हैं। मुंबई फायर ब्रिगेड (Mumbai Fire Brigade) के रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) के दौरान एक शख्स इमारत की बालकनी में लटका हुआ दिखाई दिया। खुद को बचाने के लिए शख्स काफी देर तक लटका रहा, लेकिन बाद में वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

आसपास की इमारत को खतरा

पढ़ें :- सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफ़ा, जयराम रमेश ने दी जानकारी

जिस इमारत में आग लगी है वह आवासीय इलाके में है। इसके आसपास अन्य कई इमारतें भी मौजूद हैं। भले ही इमारत में ज्यादा लोग न हों, लेकिन आग से आसपास के अपार्टमेंट में रह रहे लोगों को खतरा उत्पन्न हो गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...