1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Watch Video : दिल्ली जा रही Vande Bharat Train में अचानक आग लगने से मचा हड़कंप

Watch Video : दिल्ली जा रही Vande Bharat Train में अचानक आग लगने से मचा हड़कंप

मध्य-प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से दिल्ली (Delhi) जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में सोमवार सुबह आग लग गई है। ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान ट्रेन की सी-14 बोगी में बैटरी से आग लग गयी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Vande Bharat Train : मध्य-प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से दिल्ली (Delhi) जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में सोमवार सुबह आग लग गई है। ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान ट्रेन की सी-14 बोगी में बैटरी से आग लग गयी। जिसके बाद ट्रेन को रोककर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

पढ़ें :- Lucknow News : वंदे भारत एक्सप्रेस पर मल्हौर रेलवे स्टेशन से गुजरते समय हुआ पथराव, दो माह के अंदर चौथी घटना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन नंबर 20171 भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत (Bhopal-Hazrat Nizamuddin Vande Bharat) सुबह 5.40 पर रवाना हुई। इस दौरान बीना से पहले सी-14 कोच में आग लगी। आग की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के वक्त बोगी में कुल 36 यात्री सवार थे जिन्हें सुबह 7.00 बजे कुरवाई कैथोरा में ट्रेन से नीचे उतारा गया।

पढ़ें :- Vande Bharat Express : वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज की मांग वाली याचिका खारिज,जज ने कहा- सुप्रीम कोर्ट है पोस्ट ऑफिस नहीं

इंडियन रेलवे ने बताया कि कुरवाई केथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझा दिया है। इस बात की सूचना रेलवे विभाग को मिली, तो बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई कैथोरा में ट्रेन को रोका गया और यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ।

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...