Foldable iPhone Launch Date: सैमसंग, मोटोरोला, टेक्नो, गूगल जैसी कंपनियों के फोल्डेबल स्मार्टफोन दुनिया भर के मार्केट में उपलब्ध है। डिस्प्ले सप्लाई चेन कन्सल्टेन्ट (DSCC) के अनुसार, साल 2026 तक फोल्डेबल स्मार्टफोन की बिक्री में 30 प्रतिशत तक की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। जिसको देखते हुए एपल भी फोल्डेबल स्मार्टफोन के मार्केट में उतरने की तैयारी में है।
Foldable iPhone Launch Date: सैमसंग, मोटोरोला, टेक्नो, गूगल जैसी कंपनियों के फोल्डेबल स्मार्टफोन दुनिया भर के मार्केट में उपलब्ध है। डिस्प्ले सप्लाई चेन कन्सल्टेन्ट (DSCC) के अनुसार, साल 2026 तक फोल्डेबल स्मार्टफोन की बिक्री में 30 प्रतिशत तक की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। जिसको देखते हुए एपल भी फोल्डेबल स्मार्टफोन के मार्केट में उतरने की तैयारी में है।
दरअसल, एपल के आईफोन का क्रेज दुनियाभर में है, लेकिन ब्रांड ने अभी तक अपना फोल्डेबल नहीं लाया है। इस सेग्मेंट में सैमसंग अभी सबसे आगे है, जो हर साल दो फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करता है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग का दबदबा खत्म करने के लिए एपल अपना फोल्डेबल फोन पेश करने की तैयारी में है। ब्रांड पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन 2026 के अंत तक लॉन्च हो सकता है, जोकि फ्लिप स्टायल डिजाइन के साथ रिलीज होगा।
रूमर्स के अनुसार, एपल के फोल्डेबल आईफोन की डिस्प्ले 7.9 और 8.3 इंच के बीच हो सकती है। यह बुक-स्टायल फोल्ड की बजाए क्लैमशेल डिजाइन होगा। यह प्रीमियम सेगमेंट में रिलीज होगा। यह नई और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होगा। इसकी कीमत 1,000 डॉलर (करीब 85,000 रुपये) या इससे ज्यादा हो सकती है। माना जा रहा है कि एपल के पहले फोल्डेबल फोन के लॉन्च से इस सेगमेंट में 30 प्रतिशत तक की ग्रोथ हो सकती है। इस सेगमेंट में यह ग्रोथ 2027 और 2028 में 20 प्रतिशत तक रह सकती है।