HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज जाट नेता भाजपा में शामिल

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज जाट नेता भाजपा में शामिल

Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सत्ताधारी कांग्रेस को एक बड़ा झटका है। पार्टी की जाट नेता ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) सोमवार को भाजपा में शामिल हो गईं हैं। ज्योति, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सत्ताधारी कांग्रेस को एक बड़ा झटका है। पार्टी की जाट नेता ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) सोमवार को भाजपा में शामिल हो गईं हैं। ज्योति, कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती हैं।

पढ़ें :- EVM को दोष देना बहुत आसान है, कांग्रेस के अंदरूनी मतभेदों का फायदा भाजपा को मिला : असदुद्दीन ओवैसी

जानकारी के मुताबिक ज्योति मिर्धा सोमवार को भाजपा कार्यालय पहुंची, यहां पर  उन्होंने राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा। उनके साथ पूर्व आईपीएस सवाई सिंह भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। विधानसभा चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। जबकि जाट बाहुल्य नागौर बेल्ट में जाट वोटर्स को साधने के लिए भाजपा का बड़ा मास्टर स्ट्रोक है, क्योंकि जाट समुदाय में मिर्धा परिवार का दबदबा माना जाता है।

बता दें कि जाट राजनीति के गढ़ रहे नागौर में आजादी के बाद से ही अधिकांश समय कांग्रेस का कब्जा रहा है। नाथूराम मिर्धा नागौर से छह बार सांसद रहे थे। उनकी पोती ज्योति मिर्धा भी नागौर की कांग्रेस से सांसद रह चुकी हैं, लेकिन 2014 और 2019 में उन्हें दो बार हार मिली। 2014 में मोदी लहर में भाजपा के सीआर चौधरी से लोकसभा चुनाव हार गईं। इसके बाद 2019 में फिर कांग्रेस के टिकट पर  उन्होंने नागौर से लोकसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन वे हनुमान बेनीवाल से हार गईं थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...