HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, भारतीय खिलाड़ी विदेशी कोचों को न लें ज्यादा गंभीरता से

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, भारतीय खिलाड़ी विदेशी कोचों को न लें ज्यादा गंभीरता से

दीपक चाहर ने बीतें मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी करामात दिखाई और टीम इंडिया को मैच के साथ-साथ सीरीज भी जिताई।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। दीपक चाहर ने बीतें मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी करामात दिखाई और टीम इंडिया को मैच के साथ-साथ सीरीज भी जिताई। इसी दौरान भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने खुलासा किया है कि श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर को एक बार राजस्थान क्रिकेट अकादमी में अपने समय के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कोच ग्रेग चैपल द्वारा क्रिकेट छोड़ने के लिए कहा गया था।

पढ़ें :- IPL 2024: संजू सैमन ने तोड़ा धोनी और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, आईपीएल में किया ये बड़ा कारनामा

इस मामले को लेकर वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, “दीपक चाहर को ग्रेग चैपल ने आरसीए (राजस्थान क्रिकेट एकेडमी) में उनकी हाइट के लिए खारिज कर दिया था और एक अलग व्यवसाय को देखने के लिए कहा था। और अब उसने अकेले दम पर अपने कौशल की वजह से भारत को मैच जिताया। कहानी का नैतिक ये है कि खुद पर विश्वास करें और विदेशी कोचों को ज्यादा गंभीरता से न लें।”

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...