नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच में भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में ना जगह देने पर पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किये है। जडेजा के चोटिल होने की स्थिती में कुलदीप को दूसरे विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर टीम में जगह मिलने की पूरी उम्मीद थी। प्लेइंग इलेवन में कुलदीप के न होने को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल खड़े किये है।
India’s most successful new ball bowler is introduced. Let’s get going. Also…on the playing XI….What is Kuldeep supposed to do?? Can’t play when Ash-Jadeja are there. Won’t play even when Jadeja isn’t there and India’s playing at home. When does he play? 🤔 #IndvEng
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 5, 2021
टीम में दूसरे विशेषज्ञ के तौर पर शहबाज नदीम को मौका दिया गया है। शहबाज आज के मैच से टेस्ट टीम में पदार्पण कर रहे हैं। कुलदीप अपने खेल में प्रदर्शन के बल पर कभी टीम की पहली पसंद हुआ करते थे। पर आज 15 सदस्यों के टीम में होने के बावजूद उन्हें मौका नहीं मिल रहा है।
Clearly, England's struggle against Embuldeniya has prompted the selection of Shahbaz Nadeem, a fine, vastly experienced finger spinner. But I wonder what this means for Kuldeep. Clearly the team management doesn't rate him too high at thr moment
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) February 5, 2021
Just two years ago, Kuldeep Yadav was touted as India's first choice spinner in Tests. Now, he's battling to stay afloat. But he needn't look too far for inspiration. Ashwin & Pant too fought back from periods of self doubt. Stay strong Kuldeep!
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 5, 2021
पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स
जडेजा और अश्विन के होते तो टीम मैनेजमेंट के पास एक कारण होता था की उन्हें किसके स्थान पर मौका दिया जाएं पर आज जडेजा के गैरमौजूदगी में कुलदीप को जगह न मिलना टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर रहा है। कई खिलाड़ियों ने टवीट्स कर इस मुद्दे पर टीम मैनेजमेंट से जवाब मांगा है।