1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक नहीं रहे, दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था लंबे समय से इलाज

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक नहीं रहे, दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था लंबे समय से इलाज

जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन लंबी ​बीमारी के बाद मंगलवार को हुआ। उनका उपचार दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में लंबे समय से चल रहा था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन लंबी ​बीमारी के बाद मंगलवार को हुआ। उनका उपचार दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल (RML) में लंबे समय से चल रहा था। वह 79 वर्ष के थे। सत्यपाल मलिक पिछले कुछ समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे, जिनमें किडनी फेल्योर और यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन शामिल थे।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

बता दें कि, सत्यपाल मलिक ने छात्र राजनीति से अपनी शुरूआत की थी। बागपत के हिसावदा गांव निवाीस सत्यपाल मलिक मेरठ कॉलेज में पढ़ाई के दौरान 1965 में छात्र राजनीति में प्रवेश किए थे। इसके बाद वो मेरठ कॉलेज के पहले छात्रसंघ अध्यक्ष भी चुने गए थे

जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय के रहे राज्यपाल
सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय जैसे राज्यों के राज्यपाल भी रह चुके थे। इसके साथ ही वो, समाजवादी विचारधार के थे। उन्होंने छात्र राजीनित से शुरूआत करने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, जिसके बाद वो लगातार राजनीति में सीढ़ियां चढ़ते गए। एक सांसद से लेकर गवर्नर तक का सफर तय करने वाले सत्यपाल मलिक आखिरी कुछ सालों में भाजपा से जुड़े थे और कई राज्यों में गवर्नर के तौर पर सेवाएं दीं। हालांकि बीते कुछ सालों से वह सरकार के खिलाफ मुखर थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया था।

 

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...