भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक मामलों के साथ-साथ क्रिकेट के मैदान पर भी अक्सर गहमागहमी देखने को मिलती है। दोनों देशों के खिलाड़ी भी एक-दूसरे पर टिप्पणी करने से नहीं चूंकते। कई बार पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani cricketer) अपने बड़बोलेपन से सुर्खियां बटोरने की कोशिश करते रहते हैं।
लखनऊ। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक मामलों के साथ-साथ क्रिकेट के मैदान पर भी अक्सर गहमागहमी देखने को मिलती है। दोनों देशों के खिलाड़ी भी एक-दूसरे पर टिप्पणी करने से नहीं चूंकते। कई बार पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani cricketer) अपने बड़बोलेपन से सुर्खियां बटोरने की कोशिश करते रहते हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व सईद अजमल (Former Pakistan Saeed Ajmal) का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है।
दरअसल, 200 से अधिक इंटरनेशनल मैच (International Match) खेल चुके सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने एक पॉडकास्ट (Podcast) के दौरान दावा किया कि अगर वह भारत की ओर से क्रिकेट खेले होते तो एक हजार से अधिक विकेट लेते। जब वह खेल रहे थे उस समय ऐसे बॉलर थे जो हर साल करीब 100 विकेट ले रहा था। अपने ऊपर लगे बैन पर सईद ने कहा, ‘साल 2009 में क्रिकेट में डेब्यू के समय ही आईसीसी को उन्हें खेलने से रोक देना चाहिए था लेकिन आईसीसी (ICC) ने मामले में तब दखल दिया गया जब वह दुनिया के टॉप बॉलर बन गए थे।
सईद (Saeed) ने आईसीसी (ICC) पर आरोप लगाया कि जब वह 400 से ज्यादा विकेट ले लिए तब आईसीसी ने महसूस किया कि उन्हें रोकने का रास्ता तलाशने की जरूरत है, इसलिए उन पर बैन लगाया गया। जब उन्हें गेंदबाजी से बैन किया गया तब वह दुनिया का नंबर वन बॉलर थे।
बता दें कि सितंबर 2014 में आईसीसी ने सईद अजमल (Saeed Ajmal) के बॉलिंग एक्शन (Bowling Action) को संदिग्ध मानते हुए उनके गेंदबाजी करने पर बैन लगा दिया था। उस समय एन. श्रीनिवासन आईसीसी के अध्यक्ष थे। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन आईसीसी इसी साल आईसीसी का अध्यक्ष बनाया गया था। सईद के इस बयान को सीधे तौर पर भारत के खिलाफ माना जा रहा है।