HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. तृणमूल कांग्रेस का फैसला, प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

तृणमूल कांग्रेस का फैसला, प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार (Jawhar Sarkar) को तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) भेजने का फैसला लिया है। दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे के बाद से राज्यसभा (Rajya Sabha) की सीट खाली चल रही थी। इसी खाली सीट के लिए तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) जवाहर सरकार (Jawhar Sarkar) को राज्यसभा भेजेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकाता। प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार (Jawhar Sarkar) को तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) भेजने का फैसला लिया है। दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे के बाद से राज्यसभा (Rajya Sabha) की सीट खाली चल रही थी। इसी खाली सीट के लिए तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) जवाहर सरकार (Jawhar Sarkar) को राज्यसभा भेजेगी।

पढ़ें :- मिल्कीपुर में कोई व्यक्ति नहीं, पीडीए का प्रतिनिधि लड़ रहा, यह उपचुनाव देश के उपचुनावों के इतिहास का सबसे बड़ा चुनाव होगा : अखिलेश यादव

तृणमूल कांग्रेस की तरहफ से ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी गयी है। वहीं, इस बारे में टीएमसी की तरफ से कहा गया है कि, जवाहर सरकार (Jawhar Sarkar) ने देश की सेवा में अपना अहम योगदान दिया है। वे करीब 42 वर्षों तक सार्वजनिक सेवा की। इसके साथ ही प्रसार भारती के सीईओ के रूप में भी अपना अहम योगदान दिया है।

ऐसी स्थि​ति में वे देश की सेवा में अपना अहम योगदान देंगे। गौरतलब है कि, चुनाव आयोग ने दिनेश त्रिवेदी के ​इस्तीफे के बाद से खाली चल रही राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए ऐलान किया है। नौ अगस्त पर इस सीट के लि चुनाव होगा।

वहीं, चुनाव आयोग के ऐलान के बाद तृणमूल कांग्रेस ने इस सीट के लिए जवाहर सरकार (Jawhar Sarkar) का नाम आगे किया है। वहीं, जवाहर सरकाार का राज्यसभा संसद बनना तया है। इसके साथ ही पार्टी यशवंत सिन्हा को भी राज्यसभा भेजने की तैयारी में है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी ने इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। उन्होंने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस में उनका दम घुट रहा है। उनकी आवाज को वहां पर कोई सुनने वाला नहीं है, जिसके कारण वह इस्तीफा दे रहे हैं।

पढ़ें :- NEET-UG 2025: NTA ने किया ऐलान, पेन और पेपर मोड में ही होगी परीक्षा

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...