यूपी के पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार (Former UP minister Ratanlal Ahirwar) की बहू संगीता की हत्या (Daughter-in-law Sangeeta Murdered) के आरोप में पति व प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घर में दारू पार्टी के दौरान संगीता की हत्या (Sangeeta Murdered) कर दी गई थी।
लखनऊ। यूपी के पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार (Former UP minister Ratanlal Ahirwar) की बहू संगीता की हत्या (Daughter-in-law Sangeeta Murdered) के आरोप में पति व प्रेमी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घर में दारू पार्टी के दौरान संगीता की हत्या (Sangeeta Murdered) कर दी गई थी। तकिये से गला दबाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस के घर पहुंचने पर दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस के खटखटाने पर प्रेमी ने दरवाजा खोला। बिस्तर पर संगीता का शव पड़ा था, जबकि सोफे पर पति बेसुध हाल में था। पुलिस दोनों आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। अत्याधिक नशे में होने से अभी तक दोनों कुछ अधिक नहीं बता सके। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
कोतवाली के लक्ष्मी गेट मोहल्ला निवासी रविंद्र बसपा शासनकाल में राज्य मंत्री (State Minister During the BSP Regime) रहे रतनलाल अहिरवार का भतीजा है। वह पत्नी संगीता अहिरवार (36) एवं तीन बच्चों के साथ लक्ष्मी गेट में रहता था। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम संगीता से मिलने रोहित वाल्मिकी (Rohit Valmiki) नामक युवक शराब लेकर आया। वह अक्सर संगीता से मिलने आता था।
पति रविंद्र भी घर पर मौजूद था। बेडरूम का दरवाजा बंद करके तीनों शराब पीने लगे। करीब एक घंटे तक तीनों ने शराब पी। कुछ देर बाद अंदर से मारपीट एवं गाली-गलौज की आवाज आने लगी। मारपीट की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दी। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई। उस समय कमरा अंदर से बंद था।
दरवाजा खुलवाने पर रोहित ने खोला। संगीता की लाश बिस्तर पर पड़ी थी जबकि रविंद्र सोफे पर बेसुध पड़ा था। पुलिस ने कमरे से शराब की तीन बोतलों समेत अन्य वस्तुएं बरामद की हैं। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह (SP City Gyanendra Singh) के मुताबिक हत्या की वजह अभी साफ नहीं हुई है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।