HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. अंगुलियों के नाखूनों का बार-बार टूटना माना जाता है अपशकुन

अंगुलियों के नाखूनों का बार-बार टूटना माना जाता है अपशकुन

सभी लोग अपने शरीर का बहुत ध्यान रखते हैं, फिर चाहे वो नाखून हो, बाल हों या स्किन। फिर भी कई लोगों की अंगुलियों के नाखून बार-बार टूट जाते हैं। लेकिन क्या आप को पता है कि बार-बार नाखून टूटना कितना अशुभ माना जाता है। 

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Palmistry Tips:  सभी लोग अपने शरीर का बहुत ध्यान रखते हैं, फिर चाहे वो नाखून हो, बाल हों या स्किन। फिर भी कई लोगों की अंगुलियों के नाखून बार-बार टूट जाते हैं। लेकिन क्या आप को पता है कि बार-बार नाखून टूटना कितना अशुभ माना जाता है।

पढ़ें :- Vaikuntha Ekadashi 2025 : वैकुंठ एकादशी के दिन करें भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा, जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिल जाती है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताया जाता है। हाथ या पैरों की अंगुलियों के नाखूनों का बार-बार टूटना अपशकुन है। यह भविष्य में आने वाली आपदाओं के बारे में बताता है।

ज्योतिष के अनुसार नाख़ून चबाने का शनि ग्रह के साथ गहरा कनेक्शन माना गया है। इसके साथ ही यह भी कहा जाता है कि जिन लोगों के नाख़ून बार-बार टूटते है, उन पर भी शनि की अशुभ नज़र होती है। कहते है कि तर्जनी अंगुली का नाख़ून टूटना बुरा माना जाता है।

तर्जनी अंगुली का नाखून टूटने पर व्यक्ति को अपने जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही ऐसा होने से पुरानी समस्याओं के खत्म न होने की बात कही गई है। ऐसा माना जाता है कि हाथ की मध्यमा अंगुली व्यक्ति की मानसिक स्थिति को दर्शाती है।

  • टूटे हुए नाखून थायराइड की ओर इशारा करते हैं। पीले रंग के साथ नाखूनों का टूटना या झड़ना किसी तरह का फंगल इनफेक्‍शन भी हो सकता है।

  • बेरंग नाखून, जिसे ल्‍यूकोनिचिया भी कह सकते हैं. इस स्थिति में नाखून सफेद रंग के हो जाते हैं. यह रोग कई कारणों से हो सकती हैं।

  • नाखूनों का पीला होने का सबसे सामान्‍य कारण है फंगल इनफेक्‍शन. जब इनफेक्‍शन बहुत ज्‍यादा बढ़ जाता है तब नाखून की पकड़ ढीली पड़ जाती है और वह टूट या उखड़ सकता है.

 

पढ़ें :- Sabarimala Mandala Puja : सबरीमाला में मंडल पूजा की तैयारी जोरों पर , श्रद्धालुओं ने निकाला लंबा जुलूस
  • नाखूनों का नीला पड़ना इस बात का संकेत है कि बॉडी को पर्याप्‍त ऑक्‍सीजन नहीं मिल रही है. इसका दूसरा इशारा निमोनिया या इसी तरह का अन्‍य इंफेक्‍शन भी हो सकता है. कुछ मामलों में नीले नाखून दिल की बीमारी की ओर भी इशारा करते हैं.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...