Fukrey 3 First Day Collection: बॉक्स ऑफिस पर 28 सितंबर को रिलीज हुई ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म 'फुकरे 3' की ओपनिंग जबर्दस्त रही है। इस फिल्म का पहला कॉम्पटिशन अपने आप के ही साथ था। जिसने अपने पिछले पार्ट के पहले दिन की कमाई से 40 लाख से ज्यादा कमाई की है। फिल्म को IMDb पर 10 में से 9.1 की शानदार रेटिंग मिली है।
Fukrey 3 First Day Collection: बॉक्स ऑफिस पर 28 सितंबर को रिलीज हुई ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म ‘फुकरे 3’ (Fukrey 3) की ओपनिंग जबर्दस्त रही है। इस फिल्म का पहला कॉम्पटिशन अपने आप के ही साथ था। जिसने अपने पिछले पार्ट के पहले दिन की कमाई से 40 लाख से ज्यादा कमाई की है। फिल्म को IMDb पर 10 में से 9.1 की शानदार रेटिंग मिली है।
‘फुकरे 3′ की पहले दिन की कमाई के आंकड़े जारी किए जा चुके हैं। Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक,’फुकरे 3’ का पहले दिन का कलेक्शन 8 करोड़ 50 लाख रुपये के लगभग रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि फुकरे खुद के ही रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले दिसंबर 2017 में रिलीज हुई ‘फुकरे रिटर्न्स’ का पहले दिन का कलेक्शन 8 करोड़ 10 लाख रुपये रहा था।
हालांकि, फिल्म के प्रेडिक्शन्स में बताया जा रहा था कि फिल्म शायद अपने ही पिछले पार्ट का फर्स्ट डे कलेक्शन का रिकॉर्ड ना तोड़ पाए। लेकिन फुकरे-3 के पहले दिन की कमाई ने कयासों को गलत साबित किया है। 28 सितंबर को गणपति विसर्जन होने के बावजूद फिल्म ने अच्छी कमाई की है। जिसका फायदा वीकेंड पर फिल्म को मिलने की उम्मीद है।”
बता दें कि फुकरे 3 की सीधी टक्कर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ और ‘चंद्रमुखी 2’ के साथ है।