लोग दो मिनट में ठीक से मैगी नहीं बना पाते, एक बंदे ने तो 2 मिनट में टोनी कक्कड़ की तरह गाने बनाने की 'रेसिपी' ही बना डाली. यही नहीं, बंदे का यह भी कहना है कि जैसा-जैसा उसने किया है, अगर कोई उस स्टेप को ठीक वैसे ही फॉलो कर ले, तो भैया अगला टोनी कक्कड़ उसे ही समझो.
Funny Video: लोग दो मिनट में ठीक से मैगी नहीं बना पाते, एक बंदे ने तो 2 मिनट में टोनी कक्कड़ की तरह गाने बनाने की ‘रेसिपी’ ही बना डाली. यही नहीं, बंदे का यह भी कहना है कि जैसा-जैसा उसने किया है, अगर कोई उस स्टेप को ठीक वैसे ही फॉलो कर ले, तो भैया अगला टोनी कक्कड़ उसे ही समझो.
इंस्टाग्राम पर अब गाने की ‘रेसिपी’ लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है. वायरल क्लिप देखकर कई लोगों का कहना है कि ये तो ऑरिजनल से भी बड़ा जोरदार लगा. दिलचस्प बात ये है कि सिंगर टोनी कक्कड़ ने भी गाना बनाने वाले लड़के की तारीफ की है.
वायरल हो रहे वीडियो में लड़के ने स्टेप बाय स्टेप एक गाइड शेयर की है. पहले स्टेप में उसने कोई भी गिटार ट्यून जोड़ने के लिए कहा है. फिर उसी पैर्टन को आगे भी जारी रखने के लिए कहा.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Girl dance video: स्कूल में लड़की ने किया गजब डांस, देख करोड़ों हुए दीवाने
इसके बाद वह कहता है, ‘मैं जैसा-जैसा कर रहा हूं ठीक वैसे ही करते जाओ.’ जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग के तरह फैला, तो टोनी कक्कड़ भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. उन्होंने लिखा है, ‘जोर-जोर से बोलकर सबको स्कीम क्यों बता रहे हो. खैर जो भी है, बहुत अच्छा लगा.’