प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को जी-20 बैठक (G20 Summit) का शुभारंभ कर दिया है। इस दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी-20 सदस्य और मेहमान देशों के नेताओं को संबोधित कर रहे थे। ठीक उस दौरान उनकी टेबल पर रखी वुडेन नेमप्लेट पर पूरे देश की नजरें गईं।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को जी-20 बैठक (G20 Summit) का शुभारंभ कर दिया है। इस दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी-20 सदस्य और मेहमान देशों के नेताओं को संबोधित कर रहे थे। ठीक उस दौरान उनकी टेबल पर रखी वुडेन नेमप्लेट पर पूरे देश की नजरें गईं। इस बार खास यह था कि नेमप्लेट पर दुनिया में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले नाम ‘इंडिया’ (India) की जगह ‘भारत’ (Bharat) लिखा था।
देश में पिछले कुछ दिनों से इंडिया (India) की जगह भारत (Bharat) नाम करने की चर्चा जोरों पर चल रही है। इससे पहले जी-20 शिखर सम्मेलन(G20 Summit) को लेकर भेजे गए निमंत्रण पत्र में भी ‘प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया’ (President of India) की जगह ‘प्रेजिडेंट ऑफ भारत’ (President of Bharat) लिखा गया था, जिसकी वजह से देश का नाम बदले जाने की चर्चा छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर लोग अपने-अपने तर्क दे रहे हैं।
देश के राजनीतिक गलियारों में पिछले कुछ दिनों से भारत (Bharat) और इंडिया (India) नाम का विवाद शुरू है। विपक्ष की ओर से इसको लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हालांकि अभी इसको लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
उम्मीद और विश्वास का नया नाम- भारत : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
उम्मीद और विश्वास का नया नाम – भारत 🇮🇳#G20India #G20India2023 pic.twitter.com/oJtwyLX6hJ
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का निजी संपत्तियों के अधिग्रहण को लेकर बड़ा फैसला, कहा- सरकार इन्हें नहीं ले सकती
— Smriti Z Irani (@smritiirani) September 9, 2023
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने इसे लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने लिखा कि उम्मीद और विश्वास का नया नाम- भारत। बता दें कि किसी देश की आधिकारिक बैठक होती है तो उसके प्रतिनिधि के सामने प्लेट पर उस देश का नाम भी लिखा होता है, जिससे पता चलता है कि बैठक में मौजूद व्यक्ति इस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है।