1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी, राहुल बोले-जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं

एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी, राहुल बोले-जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं

महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पु​ण्यतिथि पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने श्रद्धासुमन अर्पित किया है। इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं।'

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की पु​ण्यतिथि पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने श्रद्धासुमन अर्पित किया है। इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं।’

पढ़ें :- यूपी में एक बजे तक 35.73 फीसदी मतदान, अमरोहा अव्वल तो मथुरा रहा फिसड्डी

पढ़ें :- West Bengal : बीरभूम से भाजपा उम्मीदवार देबाशीष धर का नामांकन रद्द, टीएमसी की शताब्दी रॉय से था मुकाबला

बता दें कि, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) काफी दिनों से हिंदुत्ववाद को लेकर हमला बोल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 29 दिसंबर को राहुल गांधी ने कांग्रेस तीन दिवसीय कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि जो लोग हिंदुत्व की विचारधारा में विश्वास करते हैं, वे किसी के सामने झुकते हैं-वे अंग्रेजों के सामने झुकते थे और वे पैसे के सामने झुकते हैं क्योंकि उनके दिल में कोई सच्चाई नहीं है।

पढ़ें :- RJD और कांग्रेस के INDI गठबंधन को न देश के संविधान की परवाह है और न ही लोकतंत्र की : PM मोदी

गौरतलब है कि, 30 जनवरी 1948 को दिल्ली स्थित बिड़ला भवन में नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। देश इस साल गांधी जी की 74वीं पुण्यतिथि मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री से लेकर देश के कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...