HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Ganesh Chaturthi Special: इस गणेश चतुर्थी पढ़ें गजानन महाराज की खास कविता

Ganesh Chaturthi Special: इस गणेश चतुर्थी पढ़ें गजानन महाराज की खास कविता

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) इस साल यह 10 सितंबर को मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi)11 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का समापन 21 सितंबर को होगा। इस दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा की जाती है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

उत्तर प्रदेश: गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) इस साल यह 10 सितंबर को मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi)11 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का समापन 21 सितंबर को होगा। इस दिन भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा की जाती है। बहुत सारे लोग इस त्योहार के दौरान भगवान गणेश (Lord Ganesha) की मूर्ति को अपने घर लाते हैं। वहीं इस गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के खास मौके पर हरदासीपुर, चंदवक के अंकुर सिंह ने लिखीं मौलिक कविता (गजानन महाराज) हमसे शेयर की है। जिसे पढ़ आप भक्तिविभोर हो जाएँगे।

पढ़ें :- Kharmas 2024 : साल 2024 का आखिरी खरमास इस तारीख से हो जाएगा शुरू,  नहीं करना चाहिए मांगलिक कार्य

गजानन महाराज

भाद्र शुक्ल की चतुर्दशी,
मनत है गणपति त्योहार।
सवारी प्रभु का मूषक डिंक
मोदक उनका प्रिय आहार ।।

उमा सुत है प्रथम पूज्य,
प्रभु गजानन महाराज।
ऋद्धि सिद्धि संग पधार,
पूर्ण करो मेरे सब काज।

मोदक संग चढ़े जिन्हे,
दूर्वा, शमी, पुष्प लाल।
हे लंबोदर ! सिद्धिविनायक !
आए हरो मेरे सब काल।।

हे ऋद्धि, सिद्धि के दायक,
हे  एकदंत !  हे विनायक !
गणेश उत्सव पर पधार,
बनो हमरे सदा  सहायक।।

पढ़ें :- 24 नवम्बर 2024 का राशिफल: रविवार के दिन इन राशियों के बनेंगे बिगड़े हुए काम

बप्पा गणपति पूजा हेतु,
दस दिवस को आए ।
पधार पुत्र शुभ लाभ संग,
सारी खुशियां संग लाए।।

फूल, चंदन संग अक्षत,
रोली,लिए हाथ जोड़ करते वंदन।
हे गणाध्यक्ष!, हे शिवनंदन !,
स्वीकार करो मेरा अभिनन्दन।।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...