जयपुर। जयपुर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के बड़े मामले का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। ये ठग 6 करोंड़ से ज्यादा रूपय उड़ा चुके हैं। यहां तक की ये काफी पढ़े लिखे हैं और ऐशो आराम की जिंदगी गुजारने के लिए ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। ये ठग स्काई एक्सचेंज नाम के एप से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जयपुर। जयपुर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के बड़े मामले का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। ये ठग 6 करोंड़ से ज्यादा रूपय उड़ा चुके हैं। यहां तक की ये काफी पढ़े लिखे हैं और ऐशो आराम की जिंदगी गुजारने के लिए ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। ये ठग स्काई एक्सचेंज नाम के एप से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जयपुर डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि टीम को प्रतापनगर थाना इलाके में एक मकान में अवैध गतिविधियों की शिकायत मिली थी। जिसको लेकर छापामारी की गई। जांच में ऑनलाइन गैमलिंग कर ठगी करने के बड़े मामले का खुलासा हुआ। प्रतापनगर थाना पुलिस ने मौके से 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है इशको लकेर डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि आरोपियों ने इंटरनेट पर स्काई एक्सचेंज नाम से एक एप बना रखा था। उस पर अवैध रूप से गैमलिंग कर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जाता था।