अब डाऊ जोंस (Dow Jones Sustainability Index) ने अपने स्थिरता सूचकांक से शेयरों को हटाने का फैसला किया है। अमेरिकी बाजार के इंडेक्स अनाउंसमेंट में कहा गया कि 7 फरवरी 2023 से कंपनी के शेयर डाऊ जोंस स्थिरता सूचकांक से हटा दिए जाएंगे।
Gautam Adani Shares: हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं। दुनिया के टॉप-20 अमीरों की लिस्ट से भी अब अडानी बाहर हो गए हैं। वो 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस बीच उनके शेयरों में भी गिरावट जारी है। अडानी समूह (Adani Group) के तीन शेयरों अडानी एंटरप्राइजेस (Adani Enterprises), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) व स्पेशल इकोनॉमिक जोन और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के एएसएम (अतिरिक्त निगरानी उपायों) की लिस्ट में शामिल होने के बाद अमेरिकी बाजार से भी समूह को बड़ा झटका लगा है।
अब डाऊ जोंस (Dow Jones Sustainability Index) ने अपने स्थिरता सूचकांक से शेयरों को हटाने का फैसला किया है। अमेरिकी बाजार के इंडेक्स अनाउंसमेंट में कहा गया कि 7 फरवरी 2023 से कंपनी के शेयर डाऊ जोंस स्थिरता सूचकांक से हटा दिए जाएंगे।
इंडेक्स की तरफ से इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अडानी समूह (Adani Group) केस्टाक्स में गड़बड़ी की खबरें सामने आईं, जिसके बाद ये फैसला लिया गया। कंपनी के शेयरों को 7 फरवरी 2023 यानी आगामी मंगलवार से इंडेक्स से बाहर कर दिया जाएगा।
डाऊ जोंस (Dow Jones) की ओर से यह फैसला हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह (Adani Group) के शेयरों में आई बड़ी गिरावट के बाद लिया गया है। इस बीच अदाणी समूह ने अपने एफपीओ को वापस लेने का फैसला किया है। इस घटनाक्रम के कारण अदाणी एंटरप्राइजेस के शेयर जो 3442 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करोबार कर रहे थे वे 1565 रुपये प्रति शेयर के भाव तक लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयरों में 55 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई है।