पोर्न वीडियो केस में राज कुंद्रा समेत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई लोग फंसे हैं। इनमें गहना वशिष्ठ भी एक हैं। गहना वशिष्ठ पर अडल्ट वीडियो रैकेट में इन्वॉल्व होने का आरोप है। 19 जुलाई से वह हिरासत में हैं। गहना इस बीच लगातार राज कुंद्रा का सपोर्ट कर रही हैं और उनका कहना है कि अडल्ट वीडियो जबरदस्ती शूट नहीं किए जाते।
नई दिल्ली। पोर्न वीडियो केस में राज कुंद्रा समेत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई लोग फंसे हैं। इनमें गहना वशिष्ठ भी एक हैं। गहना वशिष्ठ पर अडल्ट वीडियो रैकेट में इन्वॉल्व होने का आरोप है। 19 जुलाई से वह हिरासत में हैं। गहना (GAHNA) इस बीच लगातार राज कुंद्रा का सपोर्ट कर रही हैं और उनका कहना है कि अडल्ट(ADULT) वीडियो जबरदस्ती शूट नहीं किए जाते।
उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, साथ में बताया है कि शूटिंग कैसे हुई। गहना ने जो फोटो शेयर की है उसमें लिखा है, इस तरह की फोटोज शूट करते वक्त हम करीब 20 लोग थे ,मेरा कोई यौन शोषण नहीं हुआ न तो मैंने ड्रिंक (DRINK) किया था, न ही सेट्स पर जूस लिया था ,मैं पूरे होश में थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Karishma Tanna hot pic: करिश्मा तन्ना ने ब्लैक आउटफिट में कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने
मैं सेट्स पर ऑटो में गई और दूसरे ऑटो में सुरक्षित आई,मुझे मेरा पेमेंट भी मिला,सबसे जरूरी बात मैं 18 से ऊपर हूं और एक रेग्युलर आर्टिस्ट हूं,इसलिए प्लीज साल, डेढ़ साल बाद मेरे प्रोड्यूसर्स पर 370, 376 और 354 धाराओं में आरोप मत लगवाइएगा। गहना ने ये भी लिखा है कि अगर आपको मेरे पोस्ट्स से दिक्कत है तो मुझे ब्लॉक (BLOCK) कर सकते हैं, ये मेरी वॉल है तो मुझे इस पर कुछ भी पोस्ट करने का हक है।