जीवन में सफलता की आवश्यकता भी को होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कुंडली के ग्रह गोचर सहयोगी नहीं होते तो जातक को असफलता का सामना करना पड़ता है।
Gemstone Opal : जीवन में सफलता की आवश्यकता भी को होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कुंडली के ग्रह गोचर सहयोगी नहीं होते तो जातक को असफलता का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसी समस्याओं के लिए जरूरी के उपाय भी बताए गए है। कुंडली में शुक्र ग्रह की पीड़ा को दूर करने के लिए रत्न शास्त्री ओपल पहनने की सलाह देते है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार ओपल रत्न का संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है। ज्योतिष में शुक्र ग्रह को दांपत्य जीवन, प्रेम, सौंदर्य, आकर्षण और भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में आमोद प्रमोद,भोग विलास, ऐश्वर्य, चकाचौंध के स्वामी ग्रह शुक्र महाराज है। इनकी कृपा से जीवन में आनंद की वर्षा होती है।
1.कॉस्मेटिक के क्षेत्र में व्यापार करने वाले लोगों को ओपल रत्न की अंगूठी पहनने से बिजनेस में सफलता मिलती है।
2.कला और फिल्म इंडस्ट्री में नाम और पैसा कमाने के लिए इस रत्न की मदद ले सकते हैं।
3.आंखों से संबंधित परेशानियों और डायबिटीज जैसी कई बीमारियों से मुक्ति पाने में यह रत्न लाभकारी है।
4.रिश्ते में प्रेम और विश्वास को बढ़ाने के लिए ओपल रत्न की सहायता ली जा सकती है।