HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Georgia Andriani Photo: जॉर्जिया एंड्रियानी की ये अदा देखकर आप हो जाएंगे मदहोश, देखिए तस्वीर

Georgia Andriani Photo: जॉर्जिया एंड्रियानी की ये अदा देखकर आप हो जाएंगे मदहोश, देखिए तस्वीर

Georgia Andriani Photo: सेलेब्स अपने अपने तरीके से दिवाली को सेलिब्रेट किए। साथ ही अपनी अपनी तस्वीरों को वो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। इस बीच जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) ने सोशल मीडिया पर अपनी मनमोहक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही जॉर्जिया (Georgia Andriani) ने सोशल मीडिया के ज​रिए सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Georgia Andriani Photo: सेलेब्स अपने अपने तरीके से दिवाली को सेलिब्रेट किए। साथ ही अपनी अपनी तस्वीरों को वो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। इस बीच जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) ने सोशल मीडिया पर अपनी मनमोहक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही जॉर्जिया (Georgia Andriani) ने सोशल मीडिया के ज​रिए सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं।

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर

बता दें कि, जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) ने जो तस्वीर शेयर की है, शेवरॉन प्रिंट घाघरा चुना जिसे पोल्का डॉट चोली के साथ जोड़ा। एक्ट्रेस ने इसके साथ ब्रैलेट स्टाइल का ब्लाउज पेयर किया था। नेकलाइन पर नाजुक फूलों की अलंकरण थी। लुक में स्टेटमेंट जोड़ने के लिए लहंगे के अंत में फ्लोरल प्रिंटेड फूल थे। उन्होंने अपने पूरे लुक को लाल दुपट्टे के साथ पूरा किया।

उन्होंने अपने दिवाली पहनावा को चुडिया और झुमके के साथ बहुत कम मेकअप करके अपना पूरा लुक पूरा किया। जॉर्जिया (Georgia Andriani) ने पूरे लुक को एक काली बिंदी के साथ पूरा किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की, सभी ने उनके यह लुक के लिए तारीफों के पूल बांधे हैं। जॉर्जिया (Georgia Andriani) को भारतीय संस्कृति और परंपराओं का बहुत शौक है। वह अक्सर हर त्योहार को बहुत खुशी और एक सुंदर रवैये के साथ मनाते हुए देखी जाती हैं और निश्चित रूप से यह हमें बहुत प्यारा भी लगता है। हाल ही में अभिनेत्री ने उनके मालदीव में अपनी छुट्टियों से अपनी कुछ मनमोहक तस्वीरें पोस्ट की थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...